ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरासीबीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्राओं का जलवा

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्राओं का जलवा

-कई स्कूलों के टॉपरों की सूची में छात्राओं ने बनाया है अपना स्थान जसज ज जसलल लसलल ल ल लसल ल...

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्राओं का जलवा
हिन्दुस्तान टीम,आराTue, 03 Aug 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

-कई स्कूलों के टॉपरों की सूची में छात्राओं ने बनाया है अपना स्थान

-बेहतर रिजल्ट आने पर स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों को दी बधाइयां

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने खुशी जतायी। रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कोविड संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा लेने से मना कर दिया था। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित करने के लिए कुछ मानक निर्धारित किये थे। सीबीएसई की ओर से निर्धारित मानकों के आधार पर बोर्ड को स्कूलों ने डाटा उपलब्ध कराए थे। कोविड प्रोटोकॉल के कारण बोर्ड के निर्धारित मानकों के आधार पर ही विद्यार्थियों के योग्यता का आकलन हुआ है। लगभग सभी स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ है। स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की गई है। कई स्कूलों के टॉपर की सूची में छात्राओं ने अपना स्थान बनाया है। शहर के मौलाबाग निवासी धनंजय कुमार सिंह और स्वीटी सिंह के बेटे अनुज कुमार सिंह ने 90 फीसदी अंक प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। केंद्रीय विद्यालय का दसवीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। एक तिहाई विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर उत्कृष्ट परिणाम दिया है। परीक्षा में 129 विद्यार्थी शामिल हुए और सभी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। सौम्या स्कूल की टॉपर हुई है। उन्हें 96.4 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है। वहीं सौम्या वात्सायन को 95.6,अनन्या श्रेया को 95.4 और हल्फ जमाल को 94.8 फीसदी प्राप्त हुआ है। प्राचार्या डॉ सीमा प्रधान ने बेहतर रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी है।

----------

एमडी कारमेल की सविता को 95.4 फीसदी अंक

जगदीशपुर के दुलौर स्थित एमडी कारमेल स्कूल की सविता कुमारी ने 95.4, अमित कुमार सिंसह ने 94.8 और आदित्य नारायण ने 94.6 फीसदी अंक प्राप्त किया है। स्कूल के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय में 96, हिन्दी में 96, गणित में 96, विज्ञान में 96, सामाजिक विज्ञान में 95 अ‍ैर आईटी में अधिकतम 95 अंक प्राप्त किया है।

डीके कारमेल के साहिल को 95.8 फीसदी अंक

आरा शहर के जीरो माइल के समीप स्थित डीके कारमेल रेसिडेंसियल हाई स्कूल का सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ है। साहिल पटेल को 95.8, बुसरा नाहिद को 95.8, राहुल कुमार सिंह को 94.6 और अमन कुमार को 93.8 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। स्कूल के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी व गणित में 95-95, हिन्दी में 98, विज्ञान व आईटी में 99-99 और सामाजिक विज्ञान में अधिकतम 96 अंक हासिल किया है। डीके कारमेल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के डायरेक्टर मधेश्वर सिंह ने रिजल्ट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते बच्चों को काफी परेशानी हुई पर विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कोरोना से बचाव करते हुए आगे की पढ़ाई मेहनत से करने का संदेश दिया है।

संभावना स्कूल की टॉपर बनी शिवानी मिश्रा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली की ओर से आयोजित वर्ग दसवीं की माध्यमिक परीक्षा में मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के 261 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। सभी छात्र-छात्रा सफल घोषित किए गए। शिवानी मिश्रा 95.2 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉपर बनी। वहीं सौम्या पांडेय ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अंकित कुमार ने 92.8 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 90 से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 20 रही। 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 26 रही। 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 81 तथा 60 से 70 प्रतिशत अंक करने वाले प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 78 रही। शेष परीक्षार्थियों का अंक 50 से 60 प्रतिशत के बीच रहा। कुल 20 परीक्षार्थियों ने 90 से 96 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किया। इनमें शिवानी मिश्रा, सौम्या पांडेय, अंकित कुमार, इन्सा फिरदौस, इन्सा करीम, आतिया शाही, कोमल कश्यप, आयुष कुमार, मानस कुमार, आयुष प्रकाश, अंकित कुमार ओझा, सागर सम्राट, प्रेम रंजन, अभिमान कुमार सिंह, आदित्य कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, रितिका कुमारी, अंकुश कुमार, अमित कुमार और अग्रणी प्रिया रही। विद्यालय के प्राचार्य डॉ अर्चना कुमारी और प्रबंध निदेशक डॉ कुमार द्विजेंद्र ने विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षाफल पर खुशी जाहिर किया। सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी है।

माउंट लिट्रा की मानसी प्रिया को 96.2 फीसदी अंक

सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बामपाली स्थित माउंट लिट्रा स्कूल के 139 विद्यार्थी शामिल हुए। रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ है। मानसी प्रिया 96.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर हुई है। आयुष आनंद पांडेय, शाश्वत आनंद, अर्पण कुमार और आयुष मिश्रा ने बेहतर प्रदर्शन किया है। गणित में शाश्वत आनंद ने सौ में सौ अंक प्राप्त किया है। वहीं हिन्दी में आयुष मिश्रा और शाश्वत आनंद ने सौ में 99 अंक हासिल किया है। अंग्रेजी में सृष्टि सिंह ने सौ में 94, संस्कृत में अंकित वर्मा ने सौ में 98, विज्ञान में अंकित पांडेय और आयुष आनंद ने सौ में 99 अंक प्राप्त किया। 17 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया। 31 बच्चों ने 80 से 90 फीसदी, 76 बच्चों ने 60 से 80 फीसदी और 15 बच्चों ने 50 से 60 फीसदी अंक प्राप्त किया। स्कूल प्रशासन ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

एसटीएसवी इंटरनेशनल स्कूल के 11 विद्यार्थियों को 90 फीसदी अंक

धनुपरा स्थित एसटीएसवी इंटरनेशनल स्कूल के 150 विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा दी। निदेशक मनोज कुमार सिंह और प्राचार्य जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक, 30 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक और 55 विद्यार्थियों ने 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है। दो छात्राओं निशा पाल व रिया मिश्रा ने 96.2 फीसदी अंक लाकर प्रथम स्थान, सनाया पांडे ने 95.6 फीसदी लाकर दूसरा स्थान और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रचीत प्रकाश ने 94.4 फीसदी अंक प्राप्त किया है।

आरएनएस डीपीएस के मनीष को 97 फीसदी अंक

जीरो माइल स्थित आरएनएस दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। प्रधानाचार्या कविता सिंह ने बताया कि आदित्य को 97, मनीष कुमार सिंह को 95.20, प्रशांत सिंह को 92.20, चेतना को 92.20, आयुष कुमार को 91.20, पिंकी कुमारी को 91.40, अनुष्का सिंह को 91 फीसदी अंकों के साथ टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे। वहीं 80-90 फीसदी अंकों की श्रेणी में 30 छात्र-छात्राओं ने स्थान पाया। विद्यालय के निदेशक धर्मेन्द्र सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

बीडी पब्लिक स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट

सीबीएसई सेकंड्री बोर्ड के वर्ग दस के 2020-21 के परीक्षा परिणाम में बीडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से उतीर्ण हुए। सचिन कुमार, आदित्य राज व सूरज कुमार तिवारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्राचार्य राजेश राजमणि ने सफल छात्रों को बधाई दी है।

मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट

मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल दुलारपुर के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। स्कूल के 50 से अधिक विद्यार्थियों को 80 से 90 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है। सचिव डॉ अरविंद कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

डीएवी के 37 विद्यार्थियों को 90 फीसदी से अधिक अंक

शहर के धनुपरा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के 37 विद्यार्थियों को 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुआ है। वहीं 138 को 75 से 89.9, 233 को 60 से 74.9, 203 को 45 से 59.9 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है। विज्ञान में एक और आईटी में तीन विद्यार्थियों को सौ में सौ अंक मिला है।

-----------

विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

बिहिया। निज संवाददाता

बिहिया-जगदीशपुर रोड स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 171 विद्यार्थी शामिल हुए। रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ है। स्कूल प्रबंधक रमेश कुमार सिंह और प्राचार्या अनिता तिवारी ने बताया कि प्रथम स्थान पर बिहिया के साहेब टोला निवासी ओमप्रकाश के पुत्री ज्योति कुमारी ने 96. 4 प्रतिशत, शुभम कुमार सिंह ने 95.4 और आयुष कुमार ओझा ने 94.3 अंक प्राप्त किया है। इसके साथ ही 90 छात्रोंं ने प्रथम श्रेणी में उच्चतर अंक प्राप्त किया है। इसको ले स्कूल प्रबंधन के साथ छात्र- छात्राओं व अभिभावकों में खुशी का माहौल है।

------

डीएवी जगदीशपुर के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में पायी सफलता

जगदीशपुर। निज संवाददाता

प्रखंड के दुलौरडीह स्थित डीएवी स्कूल के छात्र -छात्राओं ने सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त कर परचम लहराया है। विद्यालय के करीब 305 बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। विद्यालय के 35 से अधिक छात्र - छात्राओ ने 90 फीसदी से अत्यधिक अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के सचिव डॉ वीरेन्द्र कुमार सिंह और निदेशक हिमांशु कुमार ने बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह ने इसे बच्चों कि मेहनत शिक्षकों का कठिन परिश्रम और अभिभावको का सहयोग बताया। अफसाना खातून को 98.4, फरहान अकबर को 95.4, सॉमस तबरीज को 95.4, आशीष राज को 95.4, रितु कुमारी को 95.4, सोनाली कुमारी को 95.2, हरिओम सिंह को 94.2, शिवानी प्रमार को 94.2, काली सोनी को 94.2 और एकता कुमारी को 94.2 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है।

दसवीं बोर्ड की परीक्षा में नवोदय की छात्राओं का रहा दबदबा

बिहिया। जवाहर नवोदय विद्यालय बिहिया में सीबीएसई के दसवीं परीक्षा में सभी विद्यार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 52 छात्र और 28 छात्राएं शामिल हुई थीं। अंजली राज ने 94, सिदरा अकील ने 92.4, अभिजीत राज ने 92.4 और अभिषेक पांडेय ने 91.8 फीसदी अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें