मोबाइल निर्भर जीवनशैली से कम उम्र में ही गंभीर बीमारियां
-निःशुल्क चिकित्सा सह डायबिटीज जांच शिविर प्रो दिनेश्वर प्रसाद बोले, च शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल दरभंगा के पूर्व प्राचार्य और

-निःशुल्क चिकित्सा सह डायबिटीज जांच शिविर प्रो दिनेश्वर प्रसाद बोले कोईलवर, एक संवाददाता। कोईलवर में अमृत आयुर्वेद व अयोद पैथोलैब के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क चिकित्सा शिविर सह डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल दरभंगा के पूर्व प्राचार्य और विभागाध्यक्ष आयुर्वेदाचार्य प्रो दिनेश्वर प्रसाद ने किया। शिविर में पहुंचे प्रो प्रसाद ने कहा कि आज की मोबाइल निर्भर जीवनशैली लोगों को कम उम्र में ही गंभीर बीमारियों की ओर धकेल रही है। उन्होंने दावा किया कि आयुर्वेद से अनेक असाध्य रोगों का सफल उपचार संभव है। यहां तक कि चौथे चरण का कैंसर भी ठीक किया जा रहा है।
यह चिकित्सा पद्धति प्राचीन काल से जड़ी-बूटियों, पत्तियों और प्राकृतिक संसाधनों के माध्यम से बीमारियों को जड़ से समाप्त करती है। प्रो. प्रसाद ने पेट संबंधी रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह को आयुर्वेद से स्थायी रूप से खत्म करने पर विशेष जोर दिया। संचालन कर रहे अभय कुमार ने कहा कि आयुर्वेद रामायण काल से भी प्राचीन है, लेकिन आज अधिकतर लोग तभी इसकी ओर रुख करते हैं, जब एलोपैथ से इलाज कराकर थक जाते हैं और आर्थिक नुकसान झेल लेते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी शारीरिक परेशानी में सबसे पहले आयुर्वेद से इलाज कराएं, क्योंकि यह रोग को जड़ से समाप्त करता है, भले ही इसमें थोड़ा समय लगे। शिविर में आए चिकित्सकों का स्वागत नागेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद और विजय प्रसाद ने अंगवस्त्र देकर किया। शिविर के दौरान सैकड़ों लोगों का बीपी, शुगर सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां एवं परामर्श प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




