ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराचौदह राउंड फायरिंग के बाद पकड़ा गया इनामी ब्रजेश, कार्बाइन ले भाग गया किशुन

चौदह राउंड फायरिंग के बाद पकड़ा गया इनामी ब्रजेश, कार्बाइन ले भाग गया किशुन

भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड का मुख्य आरोपित व पचास हजार का इनामी ब्रजेश मिश्रा चौदह राउंड फायरिंग के बाद पकड़ा जा सका। इसके लिए पुलिस को चार दिनों तक रेकी भी करनी पड़ी...

चौदह राउंड फायरिंग के बाद पकड़ा गया इनामी ब्रजेश, कार्बाइन ले भाग गया किशुन
हिन्दुस्तान टीम,आराSun, 14 Oct 2018 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड का मुख्य आरोपित व पचास हजार का इनामी ब्रजेश मिश्रा चौदह राउंड फायरिंग के बाद पकड़ा जा सका। इसके लिए पुलिस को चार दिनों तक रेकी भी करनी पड़ी थी। हालांकि उसका भाई किशुन मिश्रा व साथी कुंदन यादव कार्बाइन व अन्य हथियार लेकर भाग निकले। ब्रजेश के पास से नाइन एमएम का पस्टिर, देसी कट्टा, 15 गोलियां व दो खोखे बरामद किये गये हैं। एसपी आदत्यि कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि ब्रजेश मिश्रा व उसके भाई किशुन मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए एएसपी ऑपरेशन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टीम चार दिनों से शाहपुर के दियारे इलाके में जमी थी। इस बीच शनिवार को उसके गांव करनामेपुर ओपी के सोनवर्षा आने की सूचना मिली। इस आधार पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर टीम ब्रजेश मिश्रा व उसके भाई तक पहुंच गयी। पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी गयी। चार राउंड फायरिंग की गयी। जवाब में पुलिस द्वारा भी दस राउंड फायरिंग की गयी। इस दौरान ब्रजेश तो पकड़ा गया, लेकिन किशुन मिश्रा व कुंदन यादव अन्य हथियार के साथ भाग निकले। तलाशी के क्रम में ब्रजेश मिश्रा के कमर से नाइन एमएम का पस्टिल व घर में तकिया के नीचे से देसी कट्टा व गोलियां बरामद की गयी। उन्होंने कहा कि किशुन मिश्रा व कुंदन यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फायरिंग व हथियार बरामदगी के मामले में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें