ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराकुल्हड़िया हत्याकांड में महिला समेत चार गिरफ्तार

कुल्हड़िया हत्याकांड में महिला समेत चार गिरफ्तार

-धंधे में लेन-देन में आई दरार को कारण बता रही पुलिस, खोखा बरामदज जज ज जसज जजसज ज ज ज ज...

कुल्हड़िया हत्याकांड में महिला समेत चार गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 11 Jun 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

कोईलवर। एक संवाददाता

कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया-धनडीहा सड़क के समीप डेयरी संचालक की हुई हत्या के मामले का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया। लगभग 24 घंटे बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते कहा कि आपसी लेन देन व अवैध धंधे में पैसों की लेन-देन में आई दरार को लेकर हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पटना जिले के बिहटा थाने के महोदही निवासी राजवंशी राय, पटना जिले के मनेर थाने के मौला निवासी मो शमसाद उर्फ छोटू, कोईलवर थाने के धनडीहा कुबेरचक के अमन पासवान के साथ नालंदा जिले के चंडी थाने के महेशपुर निवासी स्व राजबल्लभ पासवान की पत्नी मालती देवी शामिल है। गौरतलब रहे कि गुरुवार की रात कुल्हड़िया के कुबेरचक निवासी राम नरेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र रवीन्द्र यादव को बाइक सवार होकर हथियारबंद अपराधियो ने गोली मार हत्या कर दी थी। इसे लेकर ग्रामीणों ने घंटों आरा-पटना फोरलेन जाम कर बवाल मचाया था। स्थानीय ग्रामीण अविलम्ब अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। बाद में एसडीपीओ पंकज रावत के समझाने व अपराधियों के पकड़ने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए थे। तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा था। इस मामले में पुलिस रात में ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही। हालांकि पुलिस शराब के अवैध व्यवसाय के साथ-साथ प्रेम प्रसंग के मामले को भी जोड़कर अपनी तहकीकात जारी रखी। इधर शुक्रवार की सुबह पुलिस ने घटना स्थल से एक कारतूस व खोखा बरामद किया। अलग-अलग बिंदुओं पर अपनी पड़ताल जारी रखने व डेयरी पर रह रही एक महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि लंबे समय से डेयरी पर रह रही महिला मालती देवी से पूछताछ में ही उसने बिहटा व कोईलवर के लोगों की संलिप्तता जाहिर की है। इसके बाद पुलिस अपराधियों के गिरेबां तक पहुंचने में सफल हो पाई है। पुलिस ने बताया कि सभी पकड़े गए अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस हत्या में प्रयुक्त एक बाइक व मोबाइल भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि जमीन खरीद-बिक्री से लेकर कई अवैध धंधों में मृतक की संलिप्तता थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें