ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराकॉलेज में चार दिवसीय उन्मुक्त गगन शिविर शुरू

कॉलेज में चार दिवसीय उन्मुक्त गगन शिविर शुरू

जलसजज ज जयज ज ज जयज ज ज ज जसयज ज जजयज जजजयज ज ज ज ज ज जाज ज

कॉलेज में चार दिवसीय उन्मुक्त गगन शिविर शुरू
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 06 Dec 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

संवाददाता

आरा। हरिगांव स्थित तारकेश्वर नारायण अग्रवाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चार दिवसीय उन्मुक्त गगन शिविर कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को की गयी। कॉलेज के सचिव डॉ कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने शिविर का उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीएड एवं डीएलएड सत्र 2020-22 एवं 2021-23 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर के प्रशिक्षुओं को चार ग्रुप में बांटा गया। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, महर्षि दयानन्द सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द व महर्षि अरविन्द घोष शिविर का नामकरण किया गया है। नौ दिसंबर तक आयोजित शिविर में शैक्षिक गतिविधियां जैसे व्यायाम, योगासन, सामान्य शैक्षिक वार्ताएं, साहित्यिक प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, नाटक, एकल नृत्य, समूह नृत्य, खेलकूद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। संयोजन सह समन्वयक द्वय बिंदी कुमारी एवं कमलेश कुमार तथा मूल्यांकन कार्य बीएड विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार उपाध्याय, पीएम जेना, निरज तिवारी ने किया। शिविर के सह संयोजक सहायक प्राध्यापक विजय कुमार झा, अजीत कुमार सिंह, अंजली, चंदन गुप्ता, केवी यादव मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें