सरैयां बाजार से चार बाल श्रमिक मुक्त, नियोजक पर केस
भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार पर एक्सेस प्रोग्राम के तहत सामाजिक संगठन और श्रम संसाधन

बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार पर एक्सेस टू जस्टिस प्रोग्राम के तहत सामाजिक संगठन और श्रम संसाधन विभाग भोजपुर ने संयुक्त रूप से स्थानीय पुलिस की मदद से सरैयां बाजार से चार बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है। विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति भोजपुर को सौंप दिया गया है। इस दौरान विभाग ने नियोजक मो. सरफराज, लाल बाबू और दिनेश साह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। बाल श्रम से लिप्त बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए बड़हरा प्रखंड के सरैया बाजार में धावा दल की टीम ने जगह-जगह पर छापेमारी की। इस दौरान बबलू मोटरसाइकिल से एक बाल श्रमिक, लाल बाबू सर्विस सेंटर से एक बाल श्रमिक और गुप्ता स्वीट्स से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। इस टीम में प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, श्रम अधिकारी सुगीता कुमारी, ऋषिका सिंह, पूजा मौर्य, कुमारी सुनिता सिंह, राजेश कुमार राय और स्थानीय पुलिस बल के जवान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।