पेंशन लेने आरा आये बक्सर के रिटायर फौजी का मिला शव
-प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पुरुष वेटिंग रूम में रविवार की दोपहर मिला शव लेने आरा आये थे। वेटिंग रूम से शव मिलने की सूचना मिलने पर रेल पुलिस पहुंची शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।...

-प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पुरुष वेटिंग रूम में रविवार की दोपहर मिला शव
-पुलिस व परिजन जता रहे स्वाभाविक मौत की आशंका, हुआ पोस्टमार्टम
आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
आरा रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित पुरुष वेटिंग रूम में बक्सर निवासी रिटायर आर्मी जवान की मौत हो गई। मृत फौजी बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के उमेदपुर गांव निवासी 88 वर्षीय नंद किशोर सिंह थे। वह शनिवार को पेंशन लेने आरा आये थे।
वेटिंग रूम से शव मिलने की सूचना मिलने पर रेल पुलिस पहुंची शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों के अनुसार वह कुछ वर्ष पूर्व आर्मी से रिटायर हुए थे। शुक्रवार को वह पेंशन लेने के लिए आरा आये थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे। इसके बाद काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। इस बीच रविवार की सुबह उनके पहचान के लोगों की ओर से फोन से सूचना दी गई कि वह आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पुरुष वेटिंग रूम में मृत अवस्था में पड़े है। इधर, रेल पुलिस की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में फौजी की अत्यधिक उम्र होने के कारण स्वाभाविक मौत होने की आशंका जताई गयी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
