एक से गांव-गांव यात्रा का शुभारंभ करेंगे पूर्व विधायक
जगदीशपुर। जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश एक जनवरी से गांव-गांव यात्रा पर रहेंगे। सोमवार को जगदीशपुर किसान भवन में राजद कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों के साथ इसकी घोषणा की

जगदीशपुर। निज संवाददाता जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश एक जनवरी से गांव-गांव यात्रा पर रहेंगे। सोमवार को जगदीशपुर किसान भवन में राजद कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों के साथ इसकी घोषणा की। बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की घोषणाओं में माई-बहिन योजना सहित कई की चर्चा की। सभी को बताया कि इसके तहत प्रत्येक माह सूबे के हर महिला को 2500, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत लाभ लेने वाले लाभार्थियों को 400 से बढ़कर 1500 और 200 यूनिट बिजली फ्री में रहेगी। इसी को सभी को बताने को लेकर वे एक जनवरी यानी बुधवार से गांव-गांव यात्रा करेंगे। मौके पर संजय यादव, वीरेंद्र सिंह, नायक सिंह, हिमांशु यादव, सुभाष सिंह, मदन सिंह, मो नूर आलम, कृष्णा सिंह, उपेंद्र सिंह सहित कई मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।