ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराबाल कृष्ण प्लस टू स्कूल में प्रबंधकारिणी समिति का गठन

बाल कृष्ण प्लस टू स्कूल में प्रबंधकारिणी समिति का गठन

गड़हनी। एक संवाददाता जसज ज जजसजजज जसज ज जसजज ज जसज ज जसज ज ज जसज ज ज ज

बाल कृष्ण प्लस टू स्कूल में प्रबंधकारिणी समिति का गठन
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 04 Aug 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गड़हनी। एक संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र की कुरकुरी पंचायत के दुलारपुर स्थित बालकृष्ण प्लस टू स्कूल में अगिआंव विधायक मनोज मंजिल की अध्यक्षता में सात सदस्यीय प्रबंधकारणी समिति का गठन किया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि सभी शिक्षक अपना योगदान दें ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। प्रबंधकारणी समिति में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार को सचिव, वरीय शिक्षिका उषा कुमारी, बीडीओ गडहनी वीरेंद्र कुमार, कुरकुरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लव कुमार, शिक्षा प्रेमी हरिनारायण साह, अनुसूचित जाति सदस्या सुनीता देवी को सदस्य बनाया गया। साथ ही विद्यालय को सुचारू रूप से चलने और छात्रों के हित में कार्य करने के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान विधायक व बीडीओ ने विद्यालय के खेल मैदान का निरीक्षण किया और कहा कि खेल मैदान का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मौके पर आनंद कुमार, राम छपित राम, धनकिशोर रजक, इंनौस नेता सोनू कुमार, राहुल कुशवाहा, कर्मवीर, दीपक कुमार व प्रिंस कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें