Flood Relief Efforts in Badahra Sonu Rai Distributes Rations and Aid खवासपुर के बाढ़ पीड़ितों में राशन व फूड पैकेट बांटे, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsFlood Relief Efforts in Badahra Sonu Rai Distributes Rations and Aid

खवासपुर के बाढ़ पीड़ितों में राशन व फूड पैकेट बांटे

फोटो 2 : बड़हरा की खवासपुर पंचायत के बाढ़पीड़ितों के बीच पैकेट बांटते राजद नेता सोनू राय।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 10 Aug 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
खवासपुर के बाढ़ पीड़ितों में राशन व फूड पैकेट बांटे

बड़हरा। प्रखंड की बाढ़ प्रभावित खवासपुर पंचायत का दौरा राजद के युवा नेता सोनू राय ने अपनी टीम के साथ रविवार को किया। इस दौरान उन्होंने एक हजार से अधिक पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई। सूखा राशन में चूड़ा, गुड, चना, सत्तू के अलावा बच्चों के लिए बिस्कुट, मोमबत्ती और माचिस के साथ तिरपाल भी वितरित किया गया। अपनी टीम के साथ सोनू राय नाव से खवासपुर गांव पहुंचे थे। गांव की बिंद टोली में सर्पदंश से पीड़ित युवक के पीड़ित परिवार को राशन देने के साथ सोनू राय ने आर्थिक मदद भी की। सोनू राय को लोगों ने बताया कि गांव में न तो सरकारी स्तर पर लंगर की व्यवस्था है और न ही लोगों के लिए चिकित्सा और आवागमन के लिए नाव है।

गांव में अधिकारी भी नहीं पहुंच रहे। टीम में राजद नेता सोहेल खान, रंजय कुमार, सुशील कुमार, अर्पित कुमार, जीशान अली, विनीत कुमार, मनन कुमार, अनीश कुमार, राज किशोर यादव, गणेश कुमार व अन्य थे। ---------- बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन व दो हजार प्लास्टिक बांटे बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के बाढ़ पीड़ित गांवों में बाढ़ आने के बाद प्रशासन के अलावा समाजसेवियों की ओर से लगातार बचाव व राहत कार्य जारी है। समाजसेवी सह उद्योगपति अजय सिंह की ओर से रविवार को छठे दिन भी कई जगहों पर बाढ़ राहत शिविर लगाया गया। यहां लोगों को गर्म भोजन के अलावा अस्वस्थ मरीजों को नाव पर बैठा एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा इलाज कराने का काम जारी है। इनकी टीम के सदस्यों की ओर से नाव से बाढ़ के पानी से घिरे गांव और घर में पानी घुसने के बाद छत के ऊपर शरण लिए परिवार के सदस्यों को भी राहत पहुंचायी जा रही है। बीते शुक्रवार को रात्रि पहर एक प्रसूता महिला को तेज दर्द होने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना समाजसेवी को फोन पर दी, जिसके बाद समाजसेवी ने टीम को रात्रि पहर उस गांव में भेज प्रसूता महिला को निकाल निजी एम्बुलेंस से आरा सदर अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना की। बड़हरा में सरकारी स्तर पर राहत और बचाव कार्य बड़हरा। बड़हरा इलाके के बाढ़पीड़ितों के बीच सरकारी स्तर पर लगातार राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। बाढ़ पीड़ित गांवों में निःशुल्क नाव की व्यवस्था की गई है। वहीं घरों में पानी घुसने के बाद मवेशियों के साथ ऊंचे स्थानों पर रहने वाले दो हजार पीड़ितों के बीच प्लास्टिक का तिरपाल और एक हजार लोगों के बीच सूखा खाद्य पदार्थ जैसे चूड़ा, गुड़ आदि का वितरण किया गया है। सीओ अंशु प्रशुन्न ने बताया कि सरकारी स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत बचाव कार्य जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।