अग्निशमन विभाग सतर्क, बना कंट्रोल रूम
आरा। शहर समेत जिले में दुर्गापूजा को लेकर अग्निशमन विभाग भी सतर्क है। इसे लेकर विभाग की ओर से जिले भर में बने पूजा पंडालों में आग से बचाव को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किया गया है। अग्निशमन विभाग...

आरा। शहर समेत जिले में दुर्गापूजा को लेकर अग्निशमन विभाग भी सतर्क है। इसे लेकर विभाग की ओर से जिले भर में बने पूजा पंडालों में आग से बचाव को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किया गया है। अग्निशमन विभाग की ओर से सभी पूजा पंडालों के निरीक्षण के लिए पुलिस की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा को देखते हुए शहर में चार कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। अगलगी की खबर मिलने पर कंट्रोल करने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी एवं अधिकारी तैयार रहेंगे। विभाग के करीब 50 कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। सभी पूजा पंडालों में जागरूकता के लिए पंपलेट और मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है।
