सर्किल इंस्पेक्टर का सम्मान समारोह
बिहिया में सर्किल इंस्पेक्टर रामानंद मंडल का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्हें डीएसपी में प्रमोशन मिलने के बाद भभुआ जिले में रक्षित डीएसपी पद पर तबादला किया गया। डीएसपी राजीव चंद्र सिंह...

बिहिया। बिहिया सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को सर्किल इंस्पेक्टर रामानंद मंडल का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सर्किल इंस्पेक्टर रामानंद मंडल को डीएसपी में प्रमोशन मिलने के बाद भभुआ जिले में रक्षित डीएसपी पद पर तबादला होने के बाद विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने कहा कि इंस्पेक्टर ने बहुत ही सराहनीय योगदान दिया और वे काम के प्रति सजग अधिकारी थे। मौके पर डीआईयू इंचार्ज टीम राजेश मालाकार, थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, बहोरनपुर के अभय शंकर, शाहपुर के कुमार रजनीकांत, दारोगा विजय कुमार सिंह, भरत यादव, पूजा कुमारी, एएसआई पंकज कुमार सिंह, परवेज आलम, महेश यादव, योगेन्द्र यादव, महेंद्र यादव सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।