ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरावाणिज्यिक सप्ताह के तहत निर्यात जागरूकता शिविर

वाणिज्यिक सप्ताह के तहत निर्यात जागरूकता शिविर

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ज जसज ज जजसज जजसज ज जसज ज जसज ज जजसज जजस ज ज ज ज ज ज

वाणिज्यिक सप्ताह के तहत निर्यात जागरूकता शिविर
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 24 Sep 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

जिला उद्योग केंद्र परिसर में शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाये जा रहे वाणिज्यिक सप्ताह के तहत निर्यात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिले के लगभग 50 उद्यमियों ने भाग लिया और लगभग 30 उद्यमियों ने अपने उत्पाद को प्रदर्शित भी किया। मुख्य अतिथि डीडीसी हरिनारायण पासवान ने शिविर का उद्घाटन किया। इसके पूर्व जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सभी पदाधिकारियों और उपस्थित उद्यमियों का स्वागत किया। साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। नाबार्ड के डीडीएम रंजीत सिन्हा ने उत्पाद के साथ-साथ मार्केटिंग के लिए प्रेरित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वानिक पीके द्विवेदी ने उत्पाद की पैकेजिंग पर बल दिया। इसके लिए महाप्रबंधक से इस पर सेमिनार सह प्रशिक्षण कराने का अनुरोध किया। एलडीएम सहयोग करने का वादा किया। भोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आदित्य जैन ने उत्समियो को जागरूक करने और मनोवल बढ़ाने पर जोर दिया। मौके पर अभय जैन, संजीव गुप्ता, विभोर जैन, राकेश सिंह, संजय जालान यशवन्त सिंह, शम्भु चौरसिया, संकेत गुप्ता, ऋशभ गुप्ता सहित अन्य उद्यमी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें