ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराआरा: जेल में बीपीपी कोर्स करने वाले बंदियों की परीक्षा

आरा: जेल में बीपीपी कोर्स करने वाले बंदियों की परीक्षा

आरा मंडल कारा का माहौल बदलने लगा है। इस जेल में अब पढ़ाई और परीक्षा होने लगी है।  कभी हथियार लेकर घूमने व गलत काम करने वाले जेल में कलम-किताब की बात करने लगे। सोमवार को इस जेल का नजारा कुछ ऐसा ही...

आरा: जेल में बीपीपी कोर्स करने वाले बंदियों की परीक्षा
आरा। हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 04 Jun 2019 08:31 AM
ऐप पर पढ़ें

आरा मंडल कारा का माहौल बदलने लगा है। इस जेल में अब पढ़ाई और परीक्षा होने लगी है।  कभी हथियार लेकर घूमने व गलत काम करने वाले जेल में कलम-किताब की बात करने लगे। सोमवार को इस जेल का नजारा कुछ ऐसा ही था। 53 बंदी कॉलेज की छात्रों की तरह परीक्षा देने में जुटे थे। ये बंदी जेल से इग्नू के माध्यम से बीपीपी का कोर्स कर रहे हैं। छह माह की पढ़ाई पूरी होने के बाद इनकी परीक्षा ले जा रही है। यह परीक्षा मंगलवार तक चलेगी।परीक्षा पास करने के बाद सभी बंदी सीधे बीए में नामांकन के पात्र होंगे। इग्नू द्वारा नियुक्त जैन कॉलेज स्थित सेंटर के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर रामकुमार राय की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में एकेडमिक काउंसलर डा. धीरज राय व इनविजिलेटर के रूप में डा. अनिल कुमार राय थे। वहीं परीक्षा को लेकर बंदियों में काफी उत्साह रहा। जेल अधीक्षक निरंजन पंडित ने बताया बंदियों के उत्साह को देखते हुए अगले सत्र से बीए व एमए की पढ़ाई शुरू की जायेगी। कहा कि डीएम, इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर व कारा प्रशासन की पहल से बंदियों में बदलाव की उम्मीद जगी है। उनकी सोच सकरात्मक बन रही है। जेल से जाने के बाद इन्हें लाभ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें