ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरास्वर, लय और ताल से सजी शाम

स्वर, लय और ताल से सजी शाम

द आरा म्यूजिकल कैपिटल ऑफ बिहार ने स्वर, लय और ताल की एक शाम सजायी। स्थानीय शत्रुंजय संगीत विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में द आरा के अध्यक्ष रंजीत बहादुर माथुर, संरक्षक पंडित राधेश्याम...

स्वर, लय और ताल से सजी शाम
हिन्दुस्तान टीम,आराSun, 26 Aug 2018 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

द आरा म्यूजिकल कैपिटल ऑफ बिहार ने स्वर, लय और ताल की एक शाम सजायी। स्थानीय शत्रुंजय संगीत विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में द आरा के अध्यक्ष रंजीत बहादुर माथुर, संरक्षक पंडित राधेश्याम तिवारी व गायिका कावेरी मोहन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। माथुर ने कहा कि द आरा एक ऐसा मंच है, जहां जिले के सभी संगीतज्ञ शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में खुलकर अपनी अभिव्यक्ति को उजागर कर सकेंगे। रंजीत बहादुर माथुर, डॉ जाया जैन व पं. राधेश्याम तिवारी ने दिल्ली के कथक नर्तक केशरी नंदन, तबला वादक डॉ लालबाबू निराला व जगदीशपुर के तबला वादक राणा प्रताप सिन्हा को कला निधि सम्मान व हारमोनियम वादक रौशन कुमार को युवा कला प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में तबला वादक राणा प्रताप सिन्हा, युवा हारमोनियम वादक रौशन कुमार, मुख्य अतिथि व दिल्ली की कथक नर्तक केशरी नंदन, डॉ लालबाबू निराला, कथक गुरु बक्शी विकास व अन्य ने अपनी प्रस्तुति दी। संचालन बक्शी विकास व धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने किया। डॉ महेश सिंह, अरुण सहाय, जयप्रकाश शर्मा, मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें