ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराआरा रजिस्ट्री ऑफिस में अब मिलेगा ई-स्टांपिंग पेपर

आरा रजिस्ट्री ऑफिस में अब मिलेगा ई-स्टांपिंग पेपर

भोजपुर में जमीन क्रय-विक्रय करने वालों के लिए खुशखबरीहै। अब उन्हें स्टांप पेपर खरीदने के लिए बैंक या वेंडर दुकानदारों के यहां चक्कर लगाने से मुक्ति मिल...

आरा रजिस्ट्री ऑफिस में अब मिलेगा ई-स्टांपिंग पेपर
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 21 Sep 2018 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर में जमीन क्रय-विक्रय करने वालों के लिए खुशखबरीहै। अब उन्हें स्टांप पेपर खरीदने के लिए बैंक या वेंडर दुकानदारों के यहां चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जायेगी। इसके साथ ही जाली या स्टांप पेपर नहीं रहने की बड़ी समस्याओं से भी छुपटरा मिल गया। गुरुवार को जिला अवर निबंधन कार्यालय में स्टॉक होल्डिंग कॉपोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित ई-स्टाम्पिंग काउन्टर का उद्घाटन भोजपुर डीएम संजीव कुमार ने किया है। ई-स्टाम्पिंग काउंटर पर छपे सभी मूल्यों के गैर न्यायिक मुद्रांक की भी बिक्री की जायेगी। साथ ही ई-स्टाम्पिंग काउन्टर पर निबंधन को जमा किये जाने वाले मुद्रांक व निबंधन शुल्क से संबंधित चालान को भी प्राप्त किया जायेगा। सभी गैर न्यायिक मुद्रांकों पर विशेष सुरक्षा फीचर्स लगे होंगे और सभी का एक यूनिक आईडी भी होगा, जिससे जाली स्टाम्प की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगेगी। उद्घाटन के मौके पर सहायक महानिरीक्षक, पटना प्रमंडल सुशील कुमार सुमन, जिला डीपीआरओ प्रमोद कुमार व जिला अवर निबंधन पदाधिकारी सुमेश्वर कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।एक छत के नीचे सभी सुविधाएंइस व्यवस्था के प्रारंभ होने से निबंधन कार्यालय में आये उपभोक्ताओं को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल जायेंगी। अब जमीन खरीदने वाले को विशेष लाभ मिलेगा। उसका एक ही काउंटर पर स्टांप पेपर के साथ निबंधन फी भी जमा हो जायेगी।नासिक से आता है स्टांप पेपरइस सुविधा के प्रारंभ हो जाने से धीरे-धीरे नासिक से भी स्टांप पेपर लाने में कमी आने लगेगी। इससे कई प्रकार की असुविधाओं से अफसरों व कर्मियों को छुटकारा मिल जायेगा।क्या कहते हैं अधिकारीई-स्टांपिंग काउंटर के चालू होने से ग्राहकों को एक छत के अंदर सभी सुविधाएं मिल जायेंगी। इससे उसे राशि की सुरक्षा की चिंता के साथ बैंक या अगल-बगल भटकने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।सुमेश्वर कुमार, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, भोजपुर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें