ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरारोजगार मेला : 1378 ने दिये आवेदन, 132 को जॉब

रोजगार मेला : 1378 ने दिये आवेदन, 132 को जॉब

सहार में जीविका की ओर से आयोजित मेले का डीएम ने किया उद्घाटन ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज

रोजगार मेला : 1378 ने दिये आवेदन, 132 को जॉब
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 24 Mar 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सहार। संवाद सूत्र

सहार प्रखंड मुख्यालय पर जीविका की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 132 युवकों को नौकरी मिली तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। मेले में जॉब के लिए कुल 1378 युवक-युवतियों ने आवेदन दिया था। रोजगार मेले का उद्घाटन डीएम रोशन कुशवाहा, एसडीएम वैभव श्रीवास्तव, जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, सहायक उद्यान पदाधिकारी मधु प्रिया, बीडीओ चंदा कुमारी,प्रमुख कृष्णा देवी ने किया। मेले में डीएम ने अपने हाथों से संतोष कुमार को योगदान पत्र और जीविका समूह बरूही की दीदी किरण कुमारी व रजनी कुमारी को मधुमक्खी का बॉक्स दिया। रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जीविका समूह का कार्य बहुत सराहनीय है। जीविका की ओर से सस्ती दर पर रोजगार करने के लिए लोन देना, विद्यालयों में मास्क उत्पादन कर देना व समूहों के काला चावल उत्पादन की भरपूर सराहना की। रोजगार मेले में शामिल अन्य मुख्य लोगों में जीविका डीपीएम संजय पासवान, रोजगार प्रबंधक प्रेम प्रकाश, हेल्थ न्यूटीशियन रंजन कुमार, संचार प्रबंधक ख्याति पाण्डेय, प्रबंधक गीता रंजन, कृषि प्रबंधक ऐलिसा टीग्रा,खरीदारी प्रबंधक गौरव कुमार भी उपस्थित थे।

रोजगार मेले में 12 कंपनियां हुई थीं शामिल

रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, एसआईएस सहित कंपनियां शामिल हुई थीं। नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों पर बेरोजगारों की लंबी भीड़ थी। रोजगार मेले में युवाओं ने 1387 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। कुछ को रोजगार मिला तो शेष को आवश्यकता के अनुसार चयन पत्र भेजने का आश्वासन मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें