ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराशहरी व ग्रामीण फीडरों में आज बिजली रहेगी बाधित

शहरी व ग्रामीण फीडरों में आज बिजली रहेगी बाधित

आरा। निज प्रतिनिधि आपूर्ति बंद रहेगी। दूर्गापूजा एवं अन्य त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति को ले कारीसाथ, धमार...

शहरी व ग्रामीण फीडरों में आज बिजली रहेगी बाधित
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 28 Sep 2022 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा। निज प्रतिनिधि

शहर समेत जिले के कई जगहों पर गुरुवार को मेंटेनेंस के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कारीसाथ और धमार पीएसएस से तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। दूर्गापूजा एवं अन्य त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति को ले कारीसाथ, धमार पीएसएस व विद्युत लाइन में मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा। इस कारण गुरुवार की दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक कारीसाथ और धमार पीएसएस से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इधर, पुरानी पुलिस लाइन जीआईएस और जापानी पीएसएस से दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 33 हजार लाइन में मेंटेनेंस का कार्य होगा। सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक जापानी फॉर्म पीएसएस एवं पुरानी पुलिस लाइन जीआईएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। दोपहर एक बजे से दोपहर तीन बजे तक आरा शहरी फीडर संख्या तीन से बिजली बाधित रहेगी, जबकि आरा शहरी फीडर संख्या चार के हरि जी के हाता, जज कोठी मोड़, केजी रोड, क्लब रोड, बीडीओ ब्लाक एवं बजाज शो रूम के आस पास के क्षेत्रों में भी बिजली नहीं रहेगी। आरा शहरी फीडर संख्या पांच के पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफिक पुलिस, डॉ ओपी राजेंद्र, मौलाबाग आदि आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आरा शहरी फीडर छह से जुड़े मुहल्लों में भी बिजली नहीं रहेगी। वहीं गोपाली चौक एवं मोती टोला फीडर से दो घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। गोपाली चौक एवं मोती टोला फीडर में 11 हजार और एलटी लाइन में मेंटेनेंस के कारण सुबह आठ बजे से सुबह 10 बजे तक पूर्वी गुमटी पीएसएस से निर्गत 11 केवी गोपाली चौक फीडर एवं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक धरहरा पीएसएस के मोती टोला फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें