भूंजा खाने में अनियंत्रित होकर कुएं में गिरने से किसान की मौत
-बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव में मंगलवार की शाम हुआ हादसा, बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव में मंगलवार की शाम हुआ हादसा -भूंजा खाने के बाद गमछा झाड़ने के चक्कर में कुएं में गिर गये किसान

-बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव में मंगलवार की शाम हुआ हादसा -भूंजा खाने के बाद गमछा झाड़ने के चक्कर में कुएं में गिर गये किसान आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव में मंगलवार की शाम कुएं में गिरने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। भूंजा खाने के बाद गमछा झाड़ने के चक्कर में वह कुआं में गिर पड़े। मृत किसान भीमपट्टी गांव निवासी 80 वर्षीय केदार यादव थे। उनके नाती वकील यादव ने बताया कि बुधवार की शाम वह कुएं के कोने पर बैठकर भूंजा खा रहे थे। भूंजा खाने के बाद वह अपने गमछे को झाड़ रहे थे। उसी दौरान वह असंतुलित होकर कुएं में गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई। कुछ देर बाद गांव के बच्चे कुएं के पास गये और झांक कर देखा, तो वह कुएं में गिरे पड़े थे। बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को कुएं से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि मृत किसान अपने तीन भाई और तीन बहनों में बड़े थे। उनके परिवार में पुत्र लालजी यादव, सुरेश यादव और एक पुत्री चंद्रावती देवी हैं। उनकी पत्नी और एक बेटे की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो गई थी। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।