ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराएकवारी के डीलर की शिकायत, होगी जांच

एकवारी के डीलर की शिकायत, होगी जांच

में एकवारी पीडीएस दुकानदार की ओर से राशन कम व मूल्य ज्यादा लेने की लिखित शिकायत उपभोक्ताओं ने की है। उपभोक्ताओं ने लिखित आवेदन स्थानीय अधिकारियों के अलावा बिहार सरकार के खाद्य मंत्री को दिया है।...

एकवारी के डीलर की शिकायत, होगी जांच
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 03 Dec 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सहार। संवाद सूत्र

सहार प्रखंड क्षेत्र में एकवारी पीडीएस दुकानदार की ओर से राशन कम व मूल्य ज्यादा लेने की लिखित शिकायत उपभोक्ताओं ने की है। उपभोक्ताओं ने लिखित आवेदन स्थानीय अधिकारियों के अलावा बिहार सरकार के खाद्य मंत्री को दिया है। आवेदन में एकवारी गांव निवासी डीलर रामाधार राय पर मानक से कम मात्रा में राशन देने की शिकायत की गई है। आवेदन पर एकवारी निवासी कौशल राम, उत्तम खातून, कौशल राम, हवलदार पाण्डेय, अक्षय पंडित, जयप्रकाश सिंह, धीरज पाण्डेय, आशा देवी, सोनापति देवी के हस्ताक्षर हैं। बुधवार को कोशियर के ग्रामीणों की ओर से भी सहार बीडीओ को लिखित आवेदन दिया गया है। इसमें डीलर की ओर से राशन वितरण में मनमानी का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में सहार बीडीओ चंदा कुमारी ने बताया कि लाभुकों की ओर से डीलर के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच कर उचित करवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें