स्कूल का चावल बेचने की जांच करने पहुंचे डीपीओ
-पीरो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोमनडिहरा का मामला जांच करने एमडीएम के डीपीओ सोमवार को पीरो पहुंचे। रविवार को इससे संबंधित वीडियो वायरल किया गया था। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग...

-पीरो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोमनडिहरा का मामला
-शिक्षकों, ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं से भी आवश्यक पूछताछ
पीरो। एक संवाददाता
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोमनडिहरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर से कथित रूप से मध्याह्न भोजन योजना का चावल बेचने के मामले की जांच करने एमडीएम के डीपीओ सोमवार को पीरो पहुंचे। रविवार को इससे संबंधित वीडियो वायरल किया गया था। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद के आदेश पर मामले की जांच के लिए सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) प्रकाश रंजन व पीरो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनंदन चौधरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोमन डिहरा पहुंचे थे। जांच के दौरान उक्त अधिकारियों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रवीन्द्र कुमार राय, विद्यालय की शिक्षिका चिंता देवी, सुनीता देवी व सुनंदा कुमारी के साथ साथ ग्रामीणों व छात्र छात्राओं से भी आवश्यक पूछताछ की। प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर से बताया गया कि उनकी बेटियां विद्यालय में पढ़ती हैं जिनके हिस्से का चावल वे ले जा रहे थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें डरा-धमकाकर जबरन अपने मनोनुकूल वीडियो बना लिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक के अनुसार वीडियो फरवरी 2021 में बनाई गई थी । इधर, जांच के क्रम में कई ऐसी बातें सामने आई, जो प्रभारी प्रधानाध्यापक के बयान से मेल नहीं खाती हैं। जांच में कौन सी बातें सामने आई है। फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है। जांच टीम में शामिल अधिकारियों के अनुसार वे जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करेगें। उन्हीं के स्तर से कार्रवाई की जायेगी।
