Disappointing Results in Inter-College Handball Competition Only 3 Teams Participate उड़ीसा में आयोजित ईस्ट जोन टूर्नामेंट में नहीं जा सकी वीकेएसयू की टीम, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsDisappointing Results in Inter-College Handball Competition Only 3 Teams Participate

उड़ीसा में आयोजित ईस्ट जोन टूर्नामेंट में नहीं जा सकी वीकेएसयू की टीम

-अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में चार टीमें भी नहीं ले सकी हिस्सा हैंडबॉल प्रतियोगिता का निराशाजनक हाल

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 18 March 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
उड़ीसा में आयोजित ईस्ट जोन टूर्नामेंट में नहीं जा सकी वीकेएसयू की टीम

-अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में चार टीमें भी नहीं ले सकी हिस्सा -अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता का निराशाजनक हाल आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम ईस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकी। उड़ीसा में 16 से 18 मार्च तक आयोजित ईस्ट जोन प्रतियोगिता में विवि की टीम को भाग लेना था। हालांकि इस बार टीम के भाग नहीं लेने के पीछे विवि की भूमिका नहीं, बल्कि कॉलेजों की अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में दिलचस्पी नहीं लेना है। बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के क्रम में अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एमवी कॉलेज बक्सर में 12 मार्च को आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में मात्र तीन कॉलेजों की टीम ही भाग ले सकी, जबकि कम से कम चार टीमों की सहभगिता होने पर ही ईस्ट जोन टूर्नामेंट के लिए टीम चुनी जाती है, जो इस बार अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में नहीं हो पायी। बताया जाता है कि पत्राचार के बावजूद सभी कॉलेज अपनी टीम नहीं भेज सके। वहीं कुछ कॉलेजों ने ट्रायल को खिलाड़ियोंको बुलाया, तो खिलाड़ी ही नहीं जुट पाए। इस कारण कुछ कॉलेज टीम नहीं भेज पाए। ऐसा पहली दफा हुआ कि कम टीमों के कारण ईस्ट जोन टूर्नामेंट में विवि की टीम नहीं जा सकी। महज तीन कॉलेजों की टीम पहुंची वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2024- 25 का आयोजन एमवी कॉलेज, बक्सर में किया गया। इसमें मेजबान एमवी कॉलेज, बक्सर, एसबी कॉलेज, आरा एवं जगजीवन कॉलेज आरा की टीमों ने ही भाग लिया। इन्हीं तीन टीमों के बीच प्रतियोगिता हुई। फाइनल में एमवी कॉलेज, बक्सर विजेता और जगजीवन कॉलेज आरा की टीम उप विजेता रही। हैंडबॉल में विवि का रहा दबदबा मालूम हो कि ईस्ट जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता में विवि का दबदबा कई बार रहा है। विवि की मेजबानी में पांच साल पूर्व ईस्ट जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता में विवि विजेता बना था। इसके बाद भी कई प्रतियोगिताओं में विवि के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। पिछले वर्ष 2024 में हुई ईस्ट जोन प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन कर विवि तीसरी बार आल इंडिया हैंडबॉल टूर्नामेंट में पहुंचा था। विवि ने इंटर जोनल टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था। विवि टीम ने ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा में आयोजित ईस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग लिया था। इसमें बेहतर प्रदर्शन कर ऑल इंडिया के लिए क्वालिफाई किया था। वीर कुंवर सिंह विवि अपने पुल में प्रथम स्थान पर रहा था। निर्देश के बाद भी सभी खेलों में महज कुछ कॉलेज ही लेते हैं हिस्सा नाम इंटर कॉलेज टूर्नामेंट और सहभागिता महज चंद कॉलेजों की। यह स्थिति है वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की। इंटर कॉलेज टूर्नामेंट सत्र 2024-25 का समापन हैंडबॉल के साथ हो गया है। इस सत्र में भी जितने खेलों का आयोजन हुआ, उसमें सभी कॉलेजों की टीम भाग नहीं ले सकी। सिर्फ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ही 20 से अधिक कॉलेजों के खिलाड़ी भाग लिए। विवि के निर्देश के बावजूद सभी कॉलेज अपनी टीम नहीं भेज पाए। इस तरह विवि के आदेश की भी धज्जियां कॉलेजों ने उड़ाई, क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी कॉलेजों को पत्र जारी कर टीम भेजने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके कॉलेजों ने कोई दिलचस्पी नहीं ली। बता दें कि यह स्थिति हर वर्ष इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में रहती है। सभी कॉलेज अपनी टीम नहीं भेजते हैं। टीम नहीं भेजने वालों में संबद्ध कॉलेज के अलावा अंगीभूत कॉलेज भी है। बता दें कि इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के आधार पर ही अंतर विवि टूर्नामेंट की टीम चुनी जाती है। ------------- जगजीवन कॉलेज के खिलाड़ियों को किया सम्मानित फोटो 2- अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता जेजे कॉलेज की टीम के खिलाड़ियों के साथ प्राचार्या डॉ आभा सिंह आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2024- 25 में उप विजेता रही जगजीवन कॉलेज टीम के खिलाड़ियों को कॉलेज की प्राचार्या प्रो (डॉ)आभा सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। इस अवसर अधि क्रीड़ा परिषद के डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह और पवन कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।