ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरापप्पू यादव की रिहाई को ले मशाल जुलूस

पप्पू यादव की रिहाई को ले मशाल जुलूस

जजस ज जसज ज जजस ज जजज ज जसज ज जसजज जजसज ज जज ज जज ज

पप्पू यादव की रिहाई को ले मशाल जुलूस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आराSat, 29 May 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा। संवादताता

जन अधिकार पार्टी (लो) भोजपुर की ओर से जेपी स्मारक के समीप जाप सुप्रीमों पप्पू यादव की रिहाई को लेकर मशाल क्रांति मार्च निकाला गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने की और संचालन प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। जाप के प्रदेश प्रवक्ता डॉ बबन यादव ने कहा कि आज पूरे बिहार में मसाल क्रांति के माध्यम से जन आंदोलन की शुरुआत हो गई है। जाप के प्रदेश महासचिव डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जिस केस में गिरफ्तारी करायी गयी है, वह केस 32 साल पुराना है। मामला सुलह भी हो गया है। जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि भोजपुर में इस आंदोलन को और बढ़ाएंगे। मार्च में बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रघुपति सिंह यादव, हरेंद्र कुमार, लालबाबू सिंह, युवा अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव, विवि अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, अर्जुन यादव, रणधीर सिंह, रंजन कुमार, संदीप कुमार, शशि यादव, राम तपस्या, रितेश कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें