ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरावकीलों के लिए टेली हेल्प डेस्क की मांग

वकीलों के लिए टेली हेल्प डेस्क की मांग

संवाददाता जजजज त त त त ज ज ज त त त एज ज जजजए त ततत एज ज जएत त त त एजज जजएजत त त

वकीलों के लिए टेली हेल्प डेस्क की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आराTue, 27 Apr 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

संवाददाता

आरा। बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रमंडलीय मंत्री नीतीश कुमार सिंह ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार स्टेट बार कौंसिल से अधिवक्ताओं और उनके परिवार को मदद पहुंचाने के लिए राज्य, जिला एवं अनुमंडलीय स्तर पर टेली हेल्प डेस्क स्थापित करने की मांग सुझाव के साथ रखी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि लगभग 25 से 30 अधिवक्ता ऑक्सीजन की कमी, दवा की कमी, हॉस्पिटल में बेड न मिलने के अभाव में काल के गाल में समा गए। टेली हेल्प डेस्क की स्थापना से संकट में फंसे कोई भी अधिवक्ता हेल्प डेस्क को सूचित कर सहायता ले सकता है। टेली हेल्प अपने सभी रिसोर्सेज से उनकी मदद करेगा, जिससे जीवन बचाने में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें