ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरावाहन के धक्के से बुजुर्ग की मौत, दो घंटे जाम

वाहन के धक्के से बुजुर्ग की मौत, दो घंटे जाम

हसन बाजार ओपी के सहेजनी गांव के उत्तर हरैयाडीह मोड़ के समीप शुक्रवार की अहले सुबह आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर वाहन से धक्का लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक काशी पंडित (65) सहेजनी गांव निवासी स्व...

वाहन के धक्के से बुजुर्ग की मौत, दो घंटे जाम
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 23 Nov 2018 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

हसन बाजार ओपी के सहेजनी गांव के उत्तर हरैयाडीह मोड़ के समीप शुक्रवार की अहले सुबह आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर वाहन से धक्का लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक काशी पंडित (65) सहेजनी गांव निवासी स्व मंगरु पंडित का पुत्र है। परिजनों और ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक शव के साथ सहेजनी गांव के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम रखा। प्रभारी थानाध्यक्ष किशुनदयाल महतो ने आश्वासन और मुखिया अवधेश प्रसाद ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये का भुगतान किया। इसके बाद रोड जाम समाप्त हुआ। आधिकारिक तौर पर बताया गया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग की मौत के मामले में पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा नहीं दिया जाता है। इस मामले में मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया गया है। सड़क जाम की समाप्ति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है। इस सिलसिले में मृतक के दत्तक पुत्र महेश पंडित के बयान पर हसन बाजार ओपी में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।

खेत घूमने जाने के दौरान हुई सड़क दुर्घटना

बता दें कि हसन बाजार ओपी के सहेजनी गांव निवासी काशी पंडित शुक्रवार की अहले सुबह करीब पांच बजे खेत घूमने जा रहे थे। सहेजनी गांव से उत्तर हरैयाडीह मोड़ के समीप एक वाहन के जोरदार धक्के से सड़क किनारे गिरकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। दुर्घटना की आवाज सुनकर वार्ड संख्या तीन के वार्ड सदस्य हरेश राय, एसपीओ राकेश कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल सिंह वहां पहुंचे, लेकिन तब तक काशी पंडित की मौत हो चुकी थी। जब तक गांव के लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक आरोपित वाहन को चालक लेकर फरार हो चुका था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें