ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराईवीएम जमा करने को स्ट्रांग रूम में रात तक रही भीड़

ईवीएम जमा करने को स्ट्रांग रूम में रात तक रही भीड़

ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज ज जज

ईवीएम जमा करने को स्ट्रांग रूम में रात तक रही भीड़
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 28 Oct 2020 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा। हमारे प्रतिनिधि

भोजपुर में मतदान की प्रक्रिया शाम छह बजे संपन्न होने के बाद आरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने के लिए भी भीड़ जुटने लगी। कुछ घंटों बाद बाजार समिति प्रांगण में काफी भीड़ जुट गई। सभी मतदान केन्द्रों से ईवीएम लेकर मतदान कर्मी बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में पहुंचे। देर रात तक ईवीएम जमा करने को ले स्ट्रांग रूम में भीड़ लगी रही। ईवीएम जमा करने के बाद स्ट्रांग रूम को सील करने की कार्रवाई निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख की गई। साथ ही बाजार समिति स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। मेन गेट से लेकर अंदर-बाहर और चारों तरफ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा को ले कड़ा पहरा बैठाया गया है। साथ ही मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की भी तैनती कर दी गई है। बता दें कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने को ले बाजार समिति की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर किसी भी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद भी बाजार समिति के आसपास जाम का नजारा देखने को मिला।

--------------------------------

विधानसभावार कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग करते रहे अधिकारी

आरा। कृषि भवन स्थित जिला नियंत्रण कक्ष से पदाधिकारी व कर्मचारी लागातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। विधानसभावार तैनात अफसर पूरी चौकसी से समस्याओं को सुनने के बाद गंभीरता से निष्पादन कर रहे थे। विधानसभावार कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया था। उन नंबरों पर मतदाताओं की कॉल आने के बाद बूथ पर होने वाली समस्याओं का निपटारा भी किया जा रहा था।

--------------------------------------

चुनाव आयोग के ऑब्जर्वरों ने भी बूथों पर पहुंच लिया जायजा

आरा। चुनाव आयोग की ओर से विधानसभावार तैनात ऑब्जर्वरों ने भी मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। अधिकारियों के साथ बूथों पर पहुंचे ऑब्जर्वरों ने वोटिंग की स्थिति को देखा। अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर गड़हनी के बूथ संख्या 57 पर बीडीओ के साथ पहुंचे। वहीं आरा व बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर भी कई मतदान केन्द्रों पर चल रहे मतदान का जायजा लेने पहुंचे।

-------------------------------

दल-बल के साथ मतदान को ले घूमते रहे डीएम व एसपी

आरा। हमारे प्रतिनिधि

मतदान के दौरान प्रशासनिक महकमा भी पूरी तरह चौकस रहा। सुबह से ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी हरकिशोर राय ने विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूमकर मतदान का जायजा लिया। पूरे लाव-लश्कर के साथ अधिकारियों की टीम बूथों पर पहुंच रही थी। जहां से भी हल्की गड़बड़ी की सूचना मिल रही थी, डीएम अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंच जा रहे थे। बड़हरा में झड़प की सूचना मिलते ही डीएम व एसपी दल-बल के साथ बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंच गये। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे डीएम व एसपी ने क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। इसके साथ ही आरा विधानसभा क्षेत्र के साथ कई अन्य क्षेत्र के बूथों का भी जायजा लिया।

---------------------------

केने बटम दबल ह हो काका, बचवा-जगहे प हो

आरा। हमारे प्रतिनिधि

का हो काका, केने बटम दबल ह। आरा के पशुपालन विभाग परिसर में वोट डाल कर निकल रहे 68 वर्षीय बुजुर्ग से कुछ इसी अंदाज में बाहर खड़े तीन-चार युवकों में से एक ने पूछा। युवक ने जिस अंदाज में बुजुर्ग मतदाता से सवाल किया, कुछ उसी अंदाज में बुजुर्ग मतदाता ने भी पलट कर जवाब दिया। युवक के सवाल केने बटम दबल ह हो काका के जवाब में बुजुर्ग मतदाता ने जवाब दिया-बचवा जगहे पर हो और इसके बाद अपनी राह पर चलते बने। मतदान केन्द्रों पर कई वाकया देखने को मिला। संदेश विस क्षेत्र में वोट देकर निकले एक युवा मतदाता ने एक सवाल के जवाब में तपाक से कह दिया कि वोट पानी में दहवइला से का फायदा बा...।

----------------------------

घर से ले बूथों तक वोटरों को समझाने-बुझाने का चला दौर

आरा। हमारे प्रतिनिधि

मदतान को ले बुधवार की सुबह से मतदाताओं के साथ प्रत्याशी और उनके समर्थक भी पूरी तरह तैयार थे। सुबह सात बजने के बाद सज- संवर कर मतदाता वोट डालने के लिए बूथ की राह पकड़े तो कई प्रत्याशियों के समर्थक उनके साथ हो ले रहे थे। घर से निकलने के साथ और बूथ तक पहुंचने के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक सब कुछ समझा-बुझाकर सावधानी से वोट देने की बात कह रहे थे। यहां तक कि कई कम-पढ़े-लिखे और कम जानकार लोगों को ईवीएम में पी की आवाज होने तक ईवीएम व वीवीपैट पर आंखें गड़ाये रखने की भी सलाह दे रहे थे। वोट देकर निकलने के बाद मतदान केन्द्रों से कुछ दूर इधर-उधर बैठे प्रत्याशी के समर्थक वोट डालने वालों से पूछ भी रहे थे कि सब ठीक से भइल ह नू।

-------------------------

रसोई घरों से पहले बूथों पर खनकी महिलाओं की चूड़ियां

सूरज की पहली किरण निकलने के पहले से ही पंक्तिबद्ध हो गईं महिलायें

कई जगहों पर पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की दिखी अधिक लंबी कतार

फोटो- जगदीशपुर में दांवा गोदाम के बूथ 28 पर वोटिंग के पहले ही जुटीं महिलाएं

जगदीशपुर। निज संवाददाता

भोजपुर में कोरोना काल में भी इस बार लोकतंत्र परिपक्व होता दिखा, जब रसोई घरों में अमूनन खनकने वाली चूड़ियों वाले हाथ ने खनक से अधिक ईवीएम व वीवीपैट की पी को तरजीह दी। सुबह चाय की चुस्कियों के साथ दिन की शुरुआत करने करने वाले पुरुषों को बुधवार अपने हाथ से ही चाय बनानी पड़ी। वैसे तो सुबह -सुबह मोहल्ले में इस तरह की बात सुनने को मिली तो सहज विश्वास नहीं हुआ। जब मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया तो बात खुलकर सामने आयी। मत देने आयी राधिका देवी ने बताया कि वे अहले सुबह से ही कतार में लगी हैं। घर में सिर्फ झाड़ू-पोछा लगा है, लेकिन किसी को भी चाय का कप या ग्लास नहीं दी है। अभी बात चल रही थी कि साठ वर्षीया वृद्ध सुमरिया देवी ने कहा हरदम त मर्दनउ लोगन के बनावे खिलावे के बटले बा, कम से कम वोटवो के दिने त पहले वोट दे दिहल जाव। हमनी से भी ऐमे आजादी मिले के चाही। महिलाओं ने बताया कि मतदान चूकि सुबह सात बजे से ही शुरू हो गया था, सो यहां से जाने के बाद ही वो खाना क्या चाय तक बनायेंगी। सुबह में नौ बजे तक इनकी लम्बी - लम्बी कतारें दिखीं। दांवा के बूथ पर माना देवी, सचली देवी, कलावती देवी, तेंदुनी के बूथ नंबर 164 पर सुमित्रा देवी, तेंदुनी देवी व मंजू देवी ने उत्साह से कहा-बबुआ हमनी के अपने ना पतोहिओ के ले के आइल बानी जा। आज वोट देला के बाद खाना बनी।

घूंघट की आड़ में सास के साथ बहू चली मतदान करने

फोटो:- सास के साथ मतदान करने जाती बहू

बिहिया। निज संवाददाता

भोजपुर के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार महिला पद के उम्मीदवारों की सक्रियता के कारण महिलाओं में उत्साह दिखा। तेघरा में 260 ए उवि तेघरा बूथ पर मीना देवी अपनी बहू पिंकी, माधुरी, गीता, रीता को संग लेकर चली। जब उनसे पूछा गया कि आपको कितनी बहू है तो बोली कि पांच पर एक आरा है। वे शाम को आयेंगी तो उससे भी वोट डलवायेंगे पर मतदान जरूर करायेंगे। वहीं बहू से जब पूछा कि जमाना कहां आगे चला गया और आप सभी घूंघट में ही हैं तो तपाक से बोली-जमाना बदला है, आदमी नहीं। हमनी के गांव में इहे रिवाज बा एसे घूंघट में जात बानी जा।

----------------------------

आदर्श व पिंक बूथों की सुविधाओं से वोटर गदगद

पिंक बूथों पर बना सेल्फी जोन आकर्षण का बन गया था केंद्र

कारपेट से लेकर, कुर्सी, पानी, बेंच तक की मिली सुविधा

फोटो- पिंक बूथ पर सेल्फी जोन के साथ फोटो लेते मतदाता

आरा, जगदीशपुर। निज संवाददाता

भोजपुर के आरा, जगदीशपुर, शाहपुर समेत अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना काल में बना आदर्श सह पिंक बूथों ने मतदाताओं को काफी आकर्षित किया। इन बूथों की सुविधाओं से वोटर गदगद दिखे। पिंक बूथों पर बना सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र बना रहा। कारपेट से लेकर, कुर्सी, पानी, बेंच सभी तरह के आराम की सुविधा दिखी। जगदीशपुर नगर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के किसान भवन परिसर के तीनों बूथों को आदर्श सह पिंक बूथों के मतदाता में काफी उत्साह था। बूथ पूरी तरह सजा था, जिसमें पिंक बूथों पर बना सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र रहा। जो मत देने आ रहा था, वह एक सेल्फी लेकर ही जा रहा था। इसी केंद्र पर एसडीएम, एसडीपीओ व बीडीओ कृष्ण मुरारी, सीओ जयराम प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष व सरकारी कर्मियों ने मतदान किया। इस केंद्र पर सभी कर्मी महिला ही लगाई गई हैं। इस बूथ को पिंक बूथ इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बूथ पर कारपेट से लेकर टेंट तक गुलाबी कलर का ही था। वोट देने के बाद अपनी सेल्फी खींचने की व्यवस्था को भी मतदाताओं ने काफी सराहा। शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय व बिहिया के कन्य मध्य स्कूल पश्चिमी भाग के बूथ भी आदर्श मतदान केंद्र होने से बैलून सहित अन्य चीजों से सजे हुए नजर आये। मॉडल बूथ प्राथमिक स्कूल नौसेटाड़, कन्या मध्य स्कूल पिंक बूथ पर भी सुविधा काफी रही। बिहिया व जगदीशपुर के कुंवर सिंह किला व स्वारथ साहू स्कूल से मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग हुई। यहां पर जेनरेटर, टेंट, चलंत शौचालय की सुविधा रही। कास्टिंग यानी सीधा प्रसारण के लिए कार्यपालक सहायक व एक आईटी असिस्टेंट तैनात थे। वहीं फोर्स भी चौकस दिखे।

-----------------------------

बूथों पर दिन में भी जलते देखे गए बल्ब

पीरो। आयोग की सख्ती तरारी, अगिआंव और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्रों के कई बूथों पर देखने को मिली। बूथों पर दिन के उजाले में भी बल्ब जलते दिखे गए। नगर पंचायत क्षेत्र के दुसाधी बधार, मिशन हाई स्कूल, अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के नगरी, मालौर, सियाडिह, जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के हाट पोखर, जितौरा, बरौली और तरारी विधानसभा क्षेत्र के बैसाडिह, गहरुआ, अमहरुआ, हरदिया और नोनार बूथ पर दिन में भी बल्ब जलता रहा। (संसू)

--------------------------

भूख मिटाने को मछली मारने में दिखे व्यस्त

आरा, पीरो। जागरूकता अभियान के बावजूद कई गांवों में लोग पेट की भूख मिटाने में व्यस्त दिखे। लोगों का कहना है कि काम करना मजबूरी है। वोट डालने के बाद काम पर लग गए। संदेश विस क्षेत्र के टापा जलपुरा-आरा रोड के किनारे बच्चे मछली मारते दिखे। नोनार पंचायत के अरैयाडीह, सुखरौली पंचायत के कचनथ गांव के पास नहर के चाट में मछली मारते भी देखे गये। लोगों का कहना है कि वोट डालने के बाद समय बचा तो मछली मार ली। सब्जी की महंगाई के चलते प्रत्येक दिन मछली मारने की विवशता है। वहीं कुछ किसान खेतों में भी काम करते दिखे। (संसू)

----------------------------

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा

पीरो। तरारी विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान का प्रतिशत काफी बढ़ गया। तरारी प्रखंड के बिहटा पंचायत और इमादपुर पंचायत सहित कई पंचायतों में वोट का प्रतिशत बढ़ा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 20 से 30 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। मतदान करने वाले लोग काफी प्रयासरत हैं और उत्साह दिख रहे है । तरारी, अगिआंव और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथों पर दोपहर 1:00 बजे तक काफी अच्छा मतदान हुआ और बाद में भी स्थिति बनती बिगड़ती रही। कुल मिलाकर काफी उत्साहजनक परिणाम आया है। जेठवार, शंकरडीह और नारायणपुर पंचायत में सभी बूथों पर सुबह ही लाइन लग गई और लोगों ने वोट डालने के बाद जलपान किया। (संसू)

---------------------------

बिहिया में वोट के बाद सेल्फी की रही होड़

फोटो - बूथ संख्या 14 पर तीयर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी 105 वर्ष की वृद्ध महिला को बूथ पर सहयोग करतीं।

बिहिया। निज संवाददाता

बिहिया में कोरोना काल में भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा। बूथों पर भी वोट के बाद लोगों में सेल्फी लेने की होड़ सी रही। व्हाट्अप ग्रुप व फेसबुक पर मैं भी किया मतदान की तस्वीर चलती रही। अंगुली पर लगी नीली स्याही दिखाने की युवाओं में होड़ रही। इस दौरान सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा रही। बिहिया थानाध्यक्ष दिलीप कुमार निराला व तीयर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी व बहोरनपुर ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार हर बूथों पर जायजा लेते रहे।

--------

कतार में लगी महिला की अचानक बिगड़ी तबीयत

संवाद सूत्र

अगिआंव। अगिआंव विधानसभा क्षेत्र की बड़गांव पंचायत में बूथ नं 217 पर एक बुजुर्ग महिला की तबीयत उस समय बिगड़ गई, जब दीनानाथ राम की पत्नी भागमनो देवी मतदान करने के लिए लाइन में लगी थी। कतार में खड़ी बृद्ध महिला गिरकर बेहोश हो गई। इसके बाद परिजनों ने अगिआंव पीएचसी में इलाज कराया। परिजनों ने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान वृद्ध व्यक्तियों के लिए बूथ पर किसी तरह की कोई सुविधा नहीं थी और न ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी। एम्बुलेंस नहीं होने के कारण प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल ले जाना पड़ा ।

----------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें