सीपीआई ने मार्च निकाल विरोध जताया
बिहिया। अंचल कमिटी की बैठक नगर के टावर रोड से मार्च तात त त त त तत त

बिहिया। निज संवाददाता प्रखंड की सीपीआई अंचल कमिटी की बैठक सोमवार को की गई। इस दौरान नगर के टावर रोड से मार्च निकालकर सब्जी बाजार होते हुए राजा बाजार चौक बिहिया पर गृह मंत्री का पुतला दहन जिला सचिव उत्तम प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। राज्य सरकार की ओर से बीपीएससी छात्रों पर लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की गई। मौके रामेश्वर सिंह, जगदीश राम, राहुल कुमार, शशिकांत तिवारी, नरेंद्र सिंह, दसरथ राम, सुरज कुमार, मंटू कुमार, शिव मुनि पासवान, सतेंद्र यादव सहित कई थे। भगाई गई युवती बरामद, युवक को जेल शाहपुर। बहोरनपुर पुलिस ने बहला-फुसला कर भगाई गई एक नाबालिग युवती को उसके प्रेमी युवक विवेक यादव के साथ बरामद किया है। इस संबंध में नाबालिग युवती की मां चारघाट की समदेई देवी ने बहोरनपुर थाने में अपनी नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में कांड संख्या 98/24 दिनांक 21/12/24 दर्ज कराया था। बहोरनपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह के पुलिसिया दबाव के कारण अभियुक्त युवक विवेक यादव उक्त युवती के साथ गौरा बाजार में आया, जहां पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने अभियुक्त युवक लच्छू टोला के विवेक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने बरामद युवती को भारतीय नागरिक संहिता की धारा 183 बी के तहत बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।