कोरोना ने ली एक और शिक्षक की जान
-वेतन के अभाव में समुचित इलाज नहीं होने से हुई मौत ल लसल ल लसयलल लसलल ल लसलल ल ल...

पीरो। एक संवाददाता
कोरोना से संक्रमित होने के बाद पीरो प्रखंड के बसावन टोला निवासी शिक्षक जय प्रकाश सिंह की मौत हो गई। वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय पसउर टोला में प्रखंड शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। उनका इलाज जगदीशपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। दिवंगत शिक्षक के दो पुत्र व एक पुत्री है। शिक्षक की मौत की खबर सुनते ही शिक्षक समाज में शोक की लहर छा गई। उक्त घटना से मर्माहत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पीरो के प्रखंड अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह उर्फ अरुण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना संक्रमण का कहर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते बड़ी संख्या में शिक्षक संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में वेतन के अभाव में शिक्षकों का समुचित इलाज नहीं होने के कारण मौत का कहर जारी है। पीरो प्रखंड सहित पूरे जिले में नन कोषागार शिक्षकों का जनवरी व कोषागार शिक्षकों का फरवरी माह के बाद वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। सरकारी अस्पतालों में कहीं भी समुचित इलाज उपलब्ध नहीं है, जिस कारण शिक्षक परेशान हैं।
जल्द वेतन रिलीज हो व 33 फीसदी उपस्थिति बंद हो
प्रखंड अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द नियोजित शिक्षकों का वेतन रिलीज करे ताकि वह समुचित इलाज करा सकें। साथ ही सरकार से मांग की है कि विद्यालयों में शिक्षकों की 33 फीसदी उपस्थिति को तुरंत समाप्त किया जाए। समुचित इलाज के अभाव में मध्य विद्यालय हसन बाजार के अंतर्गत प्रा वि उतरी की शिक्षिका कृष्णा कुमारी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवटिया की प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी की भी मौत हो गई है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भोजपुर के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू, प्रखंड अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह उर्फ अरुण कुमार, सचिव महिपाल सिंह, शिक्षक विनोद सुमन, चन्द्रभानु पांडे, शिव कुमार, सुनील कुमार, रवीन्द्र कुमार, रंजय राय, रवीन्द्र राय, सुरेश कुमार, विभूति नारायण, रविकांत, रविरंजन, अखिलेश कुशवाहा, शंकर कुमार, वीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, अनुपम चौहान, नीरु देवी, अराधना कुमारी, सपना देवी, बैजन्ती कुमारी और स्वर्णलता देवी व अन्य शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक के प्रति शोक व्यक्त करते हुए मृतक के आश्रित को 50 लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
