ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराकोईलवर में सीएचसी व चांदी में पीएचसी का होगा निर्माण

कोईलवर में सीएचसी व चांदी में पीएचसी का होगा निर्माण

-बीएमसीआईसीएल ने जिला प्रशासन को भूमि उपलब्ध कराने को लिखा पत्र जसज ललसल ललसल ल लसलल ल ल...

कोईलवर में सीएचसी व चांदी में पीएचसी का होगा निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,आराTue, 18 Jan 2022 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

-बीएमसीआईसीएल ने जिला प्रशासन को भूमि उपलब्ध कराने को लिखा पत्र

-संदेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बनेंगे

कोईलवर। एक संवाददाता

कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) बनाने और चांदी स्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी बनाने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाया है। सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द ग्रामीण इलाकों में भी स्वास्थ्य सेवा बेहतर हो पाएगी। संदेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के तौर पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण कार्य हेतु एड़ौरा, सरथुआ, जमुआंव व अखगांव के साथ कोईलवर प्रखंड के चांदी बाजार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल गई है। इधर, कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में अपग्रेड करने को तो हरी झंडी पूर्व में मिल गई थी, जो स्थानीय लोगों के लिए खुशी की सौगात है। कोईलवर में तो बीएमसीआईसीएल ने बकायदा एजेंसी भी नियुक्त कर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोईलवर का निर्माण कार्य पटना के देव कुमार नामक संवेदक को आवंटित किया गया है। कोईलवर में अस्पताल के नवनिर्माण हेत भूमि की जांच करने पहुंची एजेंसी ने कोईलवर अस्पताल पहुंच मुआयना किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की खाली पड़ी भूमि को चारों तरफ से मापी के दौरान कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के लिए जारी मापदंड से थोड़ी कम जमीन की उपलब्धता बताई गई। हालांकि अस्पताल प्रबंधन स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से बगल की भूमि अस्पताल को दिलाने में पहल की बात बताई। थोड़ी जमीन की कमी की बाबत स्थानीय लोगों की ओर से स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी से सटी उत्तर दिशा में वक्फ बोर्ड की जमीन का एक हिस्सा अस्पताल में दान देने हेतु बात कही गई है। बहरहाल, आजादी के बाद से चली आ रही स्वास्थ्य सेवा के बहुरने के दिन आ गए हैं। अगर स्थानीय लोग अस्पताल को जमीन दिलाने में कामयाब हुए तो कोईलवर अस्पताल को पीएचसी से सीएचसी में अपग्रेड करने का सपना भी पूरा हो सकेगा।

भूखंड की होगी आवश्यकता

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उपकेन्द्र) के लिए 20 मीटर गुणा 20 मीटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 35 मीटर गुणा 30 मीटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 60 मीटर गुणा 40 मीटर भूखंड की आवश्यकता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें