चित्रकला में भोजपुर के दो विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार
फोटो : सफीना नाज त-साढ़े सात हजार रुपये का चेक व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। पटना के ज्ञान भवन में ऊर्जा संरक्षण पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 10 दिसंबर को आयोजित किया गया था। इसमें बिहार के विभिन्न...

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भोजपुर के दो विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार मिला है। दोनों को साढ़े सात-साढ़े सात हजार रुपये का चेक व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। पटना के ज्ञान भवन में ऊर्जा संरक्षण पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 10 दिसंबर को आयोजित किया गया था। इसमें बिहार के विभिन्न जिलों के 175 विद्यार्थी ऑफलाइन और अन्य कई विद्यार्थी जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े थे। उदवंतनगर प्रखंड के उर्दू उमवि मसाढ़ के सफीना नाज और कैथोलिक हाई स्कूल के काजल कुमारी को प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 7500-7500 रुपये मिला है। मालूम हो कि भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के ग्रुप एक में कक्षा पांच, छह व सात और ग्रुप बी में आठ, नौ व कक्षा 10 के बच्चे भाग लिये थे। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया था। उर्दू उमवि मसाढ़ के सफीना ग्रुप ए के कक्षा सात और कैथोलिक मिशन हाई स्कूल के काजल कुमारी ग्रुप बी के तहत कक्षा नौ की छात्रा है। काजल के नोडल शिक्षक विनय कुमार सिंह है। दोनों छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार मिलने पर डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान कृष्ण मुरारी गुप्ता ने छात्राओं व स्कूल के हेडमास्टरों को बधाई दी है।
