नियोजित शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र
उदवंतनगर में बीआरसी भवन के प्रांगण में शनिवार को सक्षमता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह नियुक्ति पत्र मिलने से शिक्षक सरकारी कर्मी बन गए। यह नववर्ष पर शिक्षकों के...
उदवंतनगर। बीआरसी भवन उदवंतनगर के प्रांगण में सक्षमता परीक्षा पास अभ्यर्थियों के बीच शनिवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलते ही सक्षमता पास नियोजित शिक्षक सरकारी कर्मी बन गए। नववर्ष पर शिक्षकों के लिए यह बड़ा तोहफा माना जा रहा है। लेखापाल राधेश्याम ओझा ने बताया कि सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को शनिवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए पांच काउंटर बनाये गये थे। नियुक्ति पत्र प्राथमिक शिक्षकों से लेकर इंटर तक के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। मौके पर शिक्षक संतोष कुमार सिंह, कुंदन कुमार, राजू कुमार, अशोक कुमार, बंटी कुमार, अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। रविवार को भी नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।