क्लास साथी सॉल्यूशन छात्रों का लर्निंग अनुभव बढ़ाने में मददगार
आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पूर्वी रमना रोड स्थित एक होटल के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। मौके पर टैगहाइव के सेल्स डायरेक्टर रुद्रेश लक्ष्मण नाइक ने क्लास साथी सॉल्यूशन के बारे में...

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पूर्वी रमना रोड स्थित एक होटल के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। मौके पर टैगहाइव के सेल्स डायरेक्टर रुद्रेश लक्ष्मण नाइक ने क्लास साथी सॉल्यूशन के बारे में बताया कि अपनी तकनीक के माध्यम से स्टूडेंट्स के लर्निंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मददगार साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि कक्षा में और घर पर स्टूडेंट असेसमेंट के लिए 'क्लास साथी' सॉल्यूशन की शुरुआत करने वाली सैमसंग समर्थित एड-टेक फर्म, टैगहाइव ने हाल ही में अपने आरा प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इसके तहत टेक सॉल्यूशन के उत्कृष्ट उपयोग के लिए लगभग 70 स्कूलों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य आरा के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों की कक्षाओं में क्लास साथी डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशन की पेशकश करना था। मौके पर बिहार के सेल्स हेड कुंदन राज ने स्कूलों के डायरेक्टर को पुरस्कार प्रदान किए और इसके बाद एंडलाइन इंपैक्ट रिपोर्ट भी लांच की।
