ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरामहिला को निर्वस्त्र घुमाने में 20 आरोपितों पर आरोप गठित

महिला को निर्वस्त्र घुमाने में 20 आरोपितों पर आरोप गठित

भोजपुर के बिहिया में महिला डांसर को निर्वस्त्र कर घुमाने के बहुचर्चित मामले में गुरुवार को आरोप का गठन किया गया। इसके साथ ही इस मामले में ट्रायल शुरू हो गया। प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश आरसी...

महिला को निर्वस्त्र घुमाने में 20 आरोपितों पर आरोप गठित
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 13 Sep 2018 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर के बिहिया में महिला डांसर को निर्वस्त्र कर घुमाने के बहुचर्चित मामले में गुरुवार को आरोप का गठन किया गया। इसके साथ ही इस मामले में ट्रायल शुरू हो गया। प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश आरसी द्विवेदी के कोर्ट में कुल 20 आरोपितों के खिलाफ आरोप का गठन किया गया। एक अन्य आरोपित के नाबालिग होने को ले दाखिल किये गये आवेदन के कारण उसके मामले को किशोर न्यायालय में भेज दिया गया।

स्पेशल पीपी सत्येंद्र सिंह दारा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा एक को भगोड़ा घोषित करते हुए 22 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी थी। इनमें एक आरोपित के संबंध में नाबालिग होने का आवेदन दाखिल किया गया है। उसके मामले को जेजे बोर्ड भेजा जायेगा। अन्य 20 आरोपितों के खिलाफ आरोप का गठन कर दिया गया। अब इस मामले में स्पीडी ट्रायल के तहत आगामी 24 सितंबर से गवाही शुरू होगी। वहीं आरोप के गठन को लेकर सभी आरोपितों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया। इस मामले में पुलिस ने पिछले गुरुवार को स्पीडी ट्रायल का प्रस्ताव भेजा था। बता दें कि 20 अगस्त को शाहपुर के दामोदरपुर गांव निवासी इंटर के एक छात्र की हत्या कर दी गयी थी। उसका शव बिहिया में डफाली मोहल्ला व रेलवे लाइन के बीच बरामद किया गया था। इसके बाद जमकर उपद्रव मचा था। इस दौरान हत्या के आरोप में एक महिला को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाया गया। उसकी पिटाई भी की गयी थी। इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। जांच के क्रम में सात अन्य लोगों को भी आरोपित किया गया। इनमें फरार चल रहे दो आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है। जांच व अन्य कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा चार्जशीट सौंपते हुए ट्रायल की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें