ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराआरा में फर्जी मेडिकल डिग्री बांटने वाले संस्थान पर सीबीआई का छापा

आरा में फर्जी मेडिकल डिग्री बांटने वाले संस्थान पर सीबीआई का छापा

फर्जी मेडिकल डिग्री बांटने वाले आरा के संस्थान में सीबीआई ने मंगलवार को छापेमारी की। छह सदस्यीय टीम के आरा शहर के जगदेवनगर में अचानक धमकने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फर्जी मेडिकल डिग्री बांटने...

आरा में फर्जी मेडिकल डिग्री बांटने वाले संस्थान पर सीबीआई का छापा
हिन्दुस्तान टीम,आराTue, 31 Jul 2018 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्जी मेडिकल डिग्री बांटने वाले आरा के संस्थान में सीबीआई ने मंगलवार को छापेमारी की। छह सदस्यीय टीम के आरा शहर के जगदेवनगर में अचानक धमकने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फर्जी मेडिकल डिग्री बांटने के मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने हाल में ही मामला दर्ज किया था। सीबीआई के डीएसपी एसके जायसवाल के नेतृत्व में जगदेवनगर स्थित मेडिकल काउंसिल ऑफ पेटेंट मेडिसिन सोसायटी के कार्यालय पर छापेमारी की गई।

बताया जाता है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ पेटेंट मेडिसिन सोसायटी द्वारा विभिन्न कॉलेजों को एलोपैथी, आयुर्वेद और होमियोपैथी के कोर्स संचालित करने के लिए संबद्धता प्रदान किया जाता था। इससे संबद्ध देश के विभिन्न राज्यों के कॉलेजों से लगभग आठ सौ विद्यार्थियों ने डिग्री ली है और डिग्रीकर्ता जहां-तहां प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।

मालूम हो कि फर्जी मेडिकल कॉलेज खोलकर विद्यार्थियों को गुमराह करने को ले पटना हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई को 10 जुलाई को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। साथ ही सीबीआई को कोर्ट ने आदेश दिया था कि जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाये। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में कोर्ट ने कहा था कि इसे अवमानना माना जायेगा। कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने जगदेवनगर में छापेमारी की और जरूरी कागजात को जब्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें