किक्रेट खेलने के दौरान फायरिंग में केस
जगदीशपुर। निज संवाददाताज ज जसज ज लसलल ल ल ललसल ल नसन न ननसन न न न न न

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आराMon, 23 Jan 2023 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें
जगदीशपुर। निज संवाददाता
जगदीशपुर थाने के हरदिया के खेल मैदान में किक्रेट खेलने के दौरान मारपीट में फायरिंग के दौरान एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। इसे लेकर हरदिया निवासी हरिजी सिंह ने एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर में कहा है कि पुत्र अविनाश कुमार खेलने गया था। इसी बीच रूपबांध के युवकों की ओर से फायरिंग कर दी गयी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।