ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराअवैध कब्जा हटाने को जमुआव गांव में चला बुलडोजर

अवैध कब्जा हटाने को जमुआव गांव में चला बुलडोजर

फोटो 12 : पीरो के जमुआंव में हटाया जा रहा अवैध कब्जा जसज ज जजसज ज जजसज ज ज ज ज ज ज...

अवैध कब्जा हटाने को जमुआव गांव में चला बुलडोजर
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 04 Aug 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पीरो। संवाद सूत्र

सरकारी जमीन से कब्जा हटाने को ले जमुआव गांव में बुलडोजर चलाया गया। बुधवार को कब्जा हटाया जाने के दौरान सीओ चंद्रशेखर सिंह और एसएचओ अशोक कुमार चौधरी मौजूद थे । दल-बल के साथ की गई कार्रवाई के दौरान सरकारी जमीन पर बने मकानों को हटा दिया गया । मलवे को हटाने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर लगाए गए थे । उल्लेखनीय है कि कोर्ट के आदेश पर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने सीओ को सरकारी जमीन से कब्जा हटाने का फरमान जारी किया था। फरमान जारी होते ही सीओ ने एसएचओ के साथ जमुआव गांव के लिए प्रस्थान कर गए और कब्जा हटा दिया । कब्ज़ा हटाए जाने के दौरान पुलिस बल को प्रतिरोध का भी सामना करना पड़ा। हालांकि ग्रामीणों की ओर से मकान को खुद ही खाली कर दिया गया था और रास्ते को साफ करने की कोशिश नहीं की जा रही थी । इस बीच डीएम का आदेश मिलते ही कड़ी कार्रवाई की गई और सरकारी जमीन जमीन से कब्जा हटा दिया गया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें