ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराबाइक सवार डीएम ऑफिस का गार्ड जख्मी

बाइक सवार डीएम ऑफिस का गार्ड जख्मी

हिन्दुस्तान संवाददाताज ज जजसज ज जजसज ज जजसज जजसज ज जजसज ज ज ज ज

बाइक सवार डीएम ऑफिस का गार्ड जख्मी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आराMon, 13 Dec 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान संवाददाता

आरा। आरा-बक्सर हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली ब्रह्म आश्रम के समीप सोमवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक होमगार्ड जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी होमगार्ड मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर मिल्की गांव निवासी 55 वर्षीय बुचुल पांडेय है। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल डीएम ऑफिस में गार्ड के रूप में तैनात है। रोज की तरह सोमवार की सुबह वह बाइक से ड्यूटी करने आरा आरा आ रहे थे। उसी दौरान बामपाली ब्रह्म आश्रम के समीप पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे वह बाइक से गिर पड़े और जख्मी हो गये।

...

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें