ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराअपराधियों की धरपकड़ के लिए चला बाइक चेकिंग अभियान

अपराधियों की धरपकड़ के लिए चला बाइक चेकिंग अभियान

मोस्ट वांटेड मनीष उर्फ हीरो सहित अन्य अपराधियों की धरपकड़ को ले मंगलवार को पूरे जिले में सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे जिले की पुलिस एक साथ सड़क पर उतर गयी थी। इस क्रम में शहर के...

अपराधियों की धरपकड़ के लिए चला बाइक चेकिंग अभियान
आरा।हिन्दुस्तान संवाददाता Wed, 24 Oct 2018 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

मोस्ट वांटेड मनीष उर्फ हीरो सहित अन्य अपराधियों की धरपकड़ को ले मंगलवार को पूरे जिले में सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे जिले की पुलिस एक साथ सड़क पर उतर गयी थी। इस क्रम में शहर के गांगी के समीप पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को उठाया है। माना जा रहा है कि उक्त संदिग्ध का हीरो सहित अन्य अपराधियों से कनेक्शन है। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सूत्रों के अनुसार प्राइवेट गाड़ी में सवार पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ा है। वहीं एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर चलाये गये बाइक चेकिंग अभियान के दौरान बाइक के कागजातों की जांच की गई। बिना कागजात के पकड़े गए बाइक चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। बता दें कि चार रोज पहले शहर से सटे इब्राहिमनगर स्थित ईंट-भट्ठे पर कुख्यात हीरो गैंग द्वारा फायरिंग की गयी थी। उसके बाद से ही पुलिस हीरो व उसके गुर्गों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बावजूद इसके वह हाथ नहीं आ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें