पीजी परीक्षा का अंक पत्र नहीं मिलने से विद्यार्थी परेशान
सत्र 2023-25 , माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अंक पत्र आवश्यक बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने

सत्र 2023-25 -माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अंक पत्र आवश्यक आरा, निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन लेने की तिथि जारी कर दी है। आगामी आठ सितंबर से 16 सितंबर तक अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। आवेदन करने के लिए छात्रों के पास आवश्यक दस्तावेजों में अंकपत्र और प्रोविजनल सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इधर, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से पीजी सत्र 2023-25 की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अंकपत्र विभाग और कॉलेजों में नहीं पहुंचा है। परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से अंक पत्र उपलब्ध कराने की मांग की है।
विद्यार्थियों ने कहा कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा लेकर रिजल्ट भी समय पर जारी कर दिया, लेकिन अंक पत्र अब तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। छात्रों ने कहा कि कुलपति ने सत्र को नियमित कर, ससमय परीक्षा लेकर परिणाम जारी कर हम सभी छात्रों के भविष्य को संवारने का काम किया है, लेकिन अंकपत्र और प्रोविजनल सर्टिफिकेट नहीं मिलने से वे सभी शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में आवेदन करने से वंचित हो जाएंगे। छात्र चितरंजन कुमार और एलपी का कहना है कि कई आंदोलन और अथक प्रयास के बाद बिहार सरकार पात्रता परीक्षा करा रही है। ऐसे में अगर दो से चार दिन में अंकपत्र और प्रोविजनल नहीं मिलता है, तो हम सभी के भविष्य बर्बाद हो जाएगा। छात्र अनवर, अभय, विशाल पाण्डेय और गौरव का कहना है कि हम सभी बीएड उत्तीर्ण छात्र हैं, जो पीजी शिक्षक भर्ती के लिए ही किए हैं। ऐसे में हम सभी के पास सभी शैक्षणिक योग्यता होने के बावजूद सिर्फ मार्कशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट न होने से वंचित रह जाएंगे। छात्रों ने कुलपति से गुहार लगाई कि अंकपत्र विभाग और कॉलेजों में भेजने का निर्देश जारी किया जाये, ताकि वे सभी शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में शामिल हो सके। विद्यार्थियों ने बताया कि एक हजार से अधिक ऐसे छात्र हैं, जिन्हें माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आवेदन करना है। ऐसे विद्यार्थी बीएड के साथ पीजी भी किए हैं। मालूम हो कि पीजी सत्र 2023-25 की परीक्षा जून माह में ली गई थी। जुलाई माह में रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




