Bihar Idea Festival 2023 A Platform for Innovative Business Ideas in Bhojpur भोजपुर में बिहार आइडिया फेस्टिवल 28 को, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Idea Festival 2023 A Platform for Innovative Business Ideas in Bhojpur

भोजपुर में बिहार आइडिया फेस्टिवल 28 को

बिहार सरकार के उद्योग विभाग और योर स्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भोजपुर सहित सभी जिलों में बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन 24 से 29 जुलाई तक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 28 जुलाई को भोजपुर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 22 July 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
भोजपुर में बिहार आइडिया फेस्टिवल 28 को

आरा, एक संवाददाता। भोजपुर समेत बिहार के सभी जिलों में बिहार सरकार के उद्योग विभाग और योर स्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में 24 से 29 जुलाई तक किया जाना है। भोजपुर में यह मेगा कार्यक्रम 28 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिल्पकारों, महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों, जीविका समूहों, किसानों और सूक्ष्म उद्यमियों से लगभग 10 हजार नवाचारी बिज़नेस आइडिया प्राप्त कर उन्हें संकलित करना है। इस माध्यम से स्टार्टअप संस्थापकों की पहचान कर उन्हें आवश्यक पूंजी, मार्गदर्शन और राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया कवरेज प्रदान किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक उद्यमी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी व तकनीकी सहायता के लिए जिला उद्योग केंद्र भोजपुर और स्टार्टअप सेल जगजीवन कॉलेज आरा से संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।