Bihar CPI ML Protests for Six Demands Including Housing and Financial Aid छह सूत्री मांगों को ले माले ने किया धरना-प्रदर्शन , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar CPI ML Protests for Six Demands Including Housing and Financial Aid

छह सूत्री मांगों को ले माले ने किया धरना-प्रदर्शन

सहार में भाकपा माले ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान 70 हजार रुपये वार्षिक आय, 5 डिसमिल जमीन, पक्का मकान, स्मार्ट मीटर पर रोक, और महिला सम्मान निधि योजना के तहत सहायता...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 30 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on
छह सूत्री मांगों को ले माले ने किया धरना-प्रदर्शन

सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। नेतृत्व भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य सह प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती व खेग्रामस प्रखंड सचिव मदन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत प्रदर्शन में छह सूत्री मांगों का स्मार पत्र सहार सीओ राकेश शर्मा को दिया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की ओर से सभी गरीबों को 70 हजार रुपये वार्षिक की आय बनाने, सभी गरीबों को पांच डिसमिल जमीन देकर आवास देने, सभी गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर पक्का मकान देने, सर्वे के नाम पर गरीबों को बसे जमीन से बेदखल करने पर रोक लगाने, गरीबों के घरों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने, महिला सम्मान निधि योजना अंतर्गत महिलाओं को तीन-तीन हजार रुपये सहायता राशि देने की मांग रखी गई। प्रदर्शन में शामिल भाकपा माले के तरारी विधानसभा प्रत्याशी राजू यादव, रामदत्त राम, अजीत पासवान, दिलीप कुमार, टेंगारी राम, अशोक सिंह सहित दर्जनों अन्य शामिल रहे। उप मुखिया पर अविश्वास को ले वार्ड सदस्यों ने दिया आवेदन जगदीशपुर। जगदीशपुर प्रखंड की विमवां पंचायत में उप मुखिया पर अविश्वास बैठक कराने को लेकर वार्ड संख्या तीन के वार्ड सदस्य पप्पू कुमार के नेतृत्व में आठ सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ व पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया है। हस्ताक्षर करने वाले सदस्यों में पुर्मिला कुमारी, सविता देवी, पुष्पा देवी, हरिशंकर सिंह, मुन्ना कुमार और अहिबया देवी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।