बाल श्रमिकों को विमुक्त और पुनर्वास अभियान चलाने का निर्देश
-राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक में दिया गया निर्देश, हर के जिला अतिथि गृह में बुधवार को बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाल...

-राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक में दिया गया निर्देश -ईंट भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था खनन विभाग करेगा आरा, एक संवाददाता। शहर के जिला अतिथि गृह में बुधवार को बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन, विमुक्ति और पुनर्वास विषय पर जिला स्तरीय बैठक हुई। उपाध्यक्ष ने सभी संबंधित विभागों को बाल श्रमिकों की विमुक्ति और पुनर्वास के लिए लगातार अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया। अधिकारियों को आपसी समन्वय बना बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता अभियान जारी रखने को कहा।
कहा कि सरकार का बाल श्रमिकों को आम जीवन से जोड़ने का प्रयास है। इसके लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है। बाल श्रमिकों के शिक्षा और पुनर्वास के लिये किये जाने वाले आवश्यक कार्यों व इस कार्य में आने वाली परेशानियों की समीक्षा की गई। श्रम अधीक्षक को बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए संचालित धावा दल में एनजीओ सदस्यों को शामिल करने का निर्देश दिया। वहीं जिले में ईंट भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला और उनकी पढ़ाई का प्रबंध किया जायेगा। इसके लिए खनन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। जिले में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की ओर से ई-रिक्शा चलाने के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए श्रम अधीक्षक को पुलिस व परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर रोकने के प्रयास का निर्देश दिया गया। श्रम अधीक्षक ने बताया कि जिले में बाल श्रम उन्मूलन के लिए लगातार धावा दल चलाया जा रहा है और विमुक्त बाल श्रमिकों का पुनर्वासन की कार्रवाई की जा रही है। विभाग की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया है। इसमें भी बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित लोगों को जागरूक किया गया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, बाल संरक्षण ईकाई के प्रतिनिधि, समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, नगर निगम आरा के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि समेत सभी श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




