ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराभोजपुर : महिला कॉलेज में हुई तरंग प्रतियोगिता, महाराजा कॉलेज अव्वल

भोजपुर : महिला कॉलेज में हुई तरंग प्रतियोगिता, महाराजा कॉलेज अव्वल

विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली तरंग (अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक) प्रतियोगिता का समापन गुरुवार एमएम महिला कॉलेज के सभागार में...

भोजपुर : महिला कॉलेज में हुई तरंग प्रतियोगिता, महाराजा कॉलेज अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 07 Nov 2019 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली तरंग (अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक) प्रतियोगिता का समापन गुरुवार एमएम महिला कॉलेज के सभागार में हुआ। इसमें विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। समापन के बाद निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय दिया गया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विनर के नाम की घोषणा हुई। इसके पूर्व अंतिम दिन नुक्कड़ नाटक, माइम, वन एक्ट प्ले, क्लासिकल डांस, लोक नृत्य, क्लासिक सोलो डांस और ग्रुप सांग जैसी प्रतिस्पर्धाएं हुई। इसमें प्रतिभागियों ने अपना जलवा बिखेरा। समापन के मौके पर प्राचार्य प्रो आभा सिंह ने कहा कि हार व जीत से निराश होने की जरुरत नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव होते रहता है। इसे नजर अंदाज करना चाहिए। मालूम हो कि दो दिवसीय तरंग कार्यक्रम के पहले दिन शास्त्रीय गायन, रंगोली, फोटोग्राफी, लाइट वोकल, क्लासिकल सोलो सहित कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें विवि के विभिन्न कॉलेजों से आये प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।तरंग में छठ से लेकर होली तक की धूम : अंतिम दिन समूह गीत और नृत्य की प्रस्तुति से कलाकारों ने समां बांध दिया। हर कोई प्रतिभा देखकर उत्साहित रहा। महिला कॉलेज का सभागार छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों से भरा रहा। लोक गीत में महिला कॉलेज की छात्राओं की छठ की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इधर, नुक्कड़ नाटक में हिन्दी की महता को महाराजा कॉलेज की टीम ने दर्शाया। साथ ही एसबी कॉलेज ने बेटी बचाओं पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। माइम के दौरान महिला कॉलेज, महाराजा कॉलेज और एसबी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने क्रमश: पेड़ नहीं काटने, जल संरक्षण और नारी सशक्तिकरण पर अभिनय कर लोगों का दिल जीत लिया। निर्णायकों ने देर शाम तक उपस्थित रहकर अपनी पारखी नज़रों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। बाद में रिजल्ट की घोषणा हुई। मौके पर प्राचार्या प्रो आभा सिंह संगठन सचिव प्रो मीना कुमारी, निर्णायक डॉ मंजू सिंह, डॉ प्रियंका पाठक, डॉ शिल्पी कुमारी, प्रो किस्मत सिंह, प्रो ट्िंवकल केशरी सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें