ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराभोजपुर के छह इंटरस्तरीय विद्यालयों ने डाटा नहीं किया अपलोड

भोजपुर के छह इंटरस्तरीय विद्यालयों ने डाटा नहीं किया अपलोड

इंटर एडमिशन को ले आवश्यक डाटा जमा नहीं किये जाने पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने भोजपुर समेत रोहतास, बक्सर और कैमूर के कई इंटरस्तरीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की...

भोजपुर के छह इंटरस्तरीय विद्यालयों ने डाटा नहीं किया अपलोड
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 30 Aug 2018 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटर एडमिशन को ले आवश्यक डाटा जमा नहीं किये जाने पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने भोजपुर समेत रोहतास, बक्सर और कैमूर के कई इंटरस्तरीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की है। इनमें भोजपुर के प्लस टू विद्यालय रुनी डुमरिया, प्लस टू विद्यालय बभनौली, बीडी इंटर कॉलेज, पीएजे कॉलेज और जयप्रकाश कॉलेज शामिल हैं। समिति की ओर से कहा गया है कि अगर 30 अगस्त तक डाटा अपलोड नहीं किया गया तो इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। संबंधन रद्द कर दाखिला लिये गये विद्यार्थियों को दूसरे विद्यालयों से टैग किया जायेगा। नोडल अफसर प्रोफ़ेसर जवाहर लाल ने बताया कि भोजपुर के छह, बक्सर के तीन, इंटरस्तरीय विद्यालय और रोहतास के पांच इंटर स्कूल और पांच कॉलेज और कैमूर के दो कॉलेजों ने अपना डाटा नहीं दिया है। समिति ने इन संस्थानों के प्राचार्यों को हटाने का भी पत्र जारी किया है। अगर आज तक डाटा नहीं देते हैं तो कार्रवाई सुनिश्चित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें