Hindi Newsबिहार न्यूज़आराBhojpur Home Guard Recruitment Date Extended Amid Administrative Delays

होमगार्ड बहाली की तिथि बढ़ी, अब 18 से 30 तक होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

-अपरिहार्य कारणों से बैठक के बाद डीएम ने लिया निर्णयज ज जसज ज ज ज जजसज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 29 Aug 2024 02:40 PM
हमें फॉलो करें

-अपरिहार्य कारणों से बैठक के बाद डीएम ने लिया निर्णय -नाम-पता, रौल नंबर आदि में त्रुटि रहने पर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि आज -18 वर्षों के बाद हो रही बहाली, कुंवारे अब बन गये पिता आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में होमगार्ड बहाली की तिथि गुरुवार को बढ़ा दी गई है। पूर्व की निर्धारित तिथि 2-10 सितंबर को अब बढ़ाकर 18 से 30 सितंबर तक कर दी गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा न्यू पुलिस लाइन में ली जायेगी। अपरिहार्य कारणों से बैठक के बाद डीएम की ओर से तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वहीं जिन अभ्यर्थियों के नाम, पता और रौल नंबर आदि में त्रुटि रहने पर शुक्रवार तक दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। बीते 18 वर्षों के बाद जिले में यह बहाली हो रही है। इस दौरान आवेदन करने के समय के अधिकतर कुंवारे अभ्यर्थी अब पिता बन गये हैं। बीते उम्र के साथ इनके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा अब चुनौती बन गई है। इसके लिए चिंता सता रही है कि कैसे दौड़ निकलेगी। सुबह-शाम दौड़ का अभ्यास भी सफल होते नहीं दिख रहा है। वर्ष 2006 में विज्ञापन संख्या - 01/2006 के तहत बहाली निकाली गई थी, जिसका आवेदन प्रखंडों में जमा हुआ था। अभ्यर्थियों की प्रखंडवार सूची जिले के एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड की गई है। अभ्यर्थी सूची में अपना रौल नंबर, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता एवं जाति/कोटि में त्रुटि होने पर दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 23- 29 अगस्त तक तिथि निर्धारित की गई है। दस्तावेज के साथ जिला समादेष्टा कार्यालय में आकर आवेदन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने निर्धारित प्रखंड और तिथि को आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पावती रसीद, तीन स्टाम्प साइज का अद्यतन फोटो एवं सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। - 301 पदों के लिए आये हैं 20 हजार 283 आवेदन वर्ष 2006 में होमगार्ड की बहाली के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की बहाली हाई कोर्ट के नोटिस के बाद हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कोर्ट में 2023 में शपथ पत्र दिया गया था। साथ ही इस बहाली की प्रक्रिया को चार महीने में पूरी कर लेने की बात बताई गई, परंतु इसमें भी विलंब हो रहा गया है। जिले भर में होमगार्ड के कुल 301 पदों पर बहाली की जाएगी। अभ्यर्थियों के आवेदन अलग-अलग प्रखंडों में बीडीओ के माध्यम से जमा किये गये थे। इसके बाद आवेदनों को जिला मुख्यालय में रखा गया था। - आरा शहरी क्षेत्र के 1500 आवेदन चाट गये दीमक जिले के 14 प्रखंडों समेत आरा शहरी क्षेत्र के लिए भी पद सृजित किये गये थे। इस आलोक में आरा शहरी क्षेत्र से जुड़े 1500 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन जमा किए थे, लेकिन दुर्भाग्य से इन अभ्यर्थियों का आवेदन उचित रखरखाव नहीं होने की वजह से दीमक चाट गए। दीमक इस तरह से इन्हें नष्ट कर दिए हैं कि आवेदन का कोई लेखा-जोखा नहीं है। अभ्यर्थियों को इसके लिए आवेदन की पावती रसीद जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इस आलोक में एक हजार से अधिक आवेदनों की पावती रसीद जमा की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें