ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराभोजपुर: नाव की पतवार को पकड़ने के लिये नदी में कूदा युवक, सोन की धार में बहा

भोजपुर: नाव की पतवार को पकड़ने के लिये नदी में कूदा युवक, सोन की धार में बहा

भोजपुर में मंगलवार की शाम एक युवक ने नाव की पतवार पकड़ने के लिये सोन नदी में छलांग लगा दी। इससे वह सोन नदी की तेज धार में बह...

भोजपुर: नाव की पतवार को पकड़ने के लिये नदी में कूदा युवक, सोन की धार में बहा
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 23 Sep 2020 10:51 AM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर में मंगलवार की शाम एक युवक ने नाव की पतवार पकड़ने के लिये सोन नदी में छलांग लगा दी। इससे वह सोन नदी की तेज धार में बह गया। यह घटना मंगलवार की देर शाम चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी स्थित सोन नदी की है। युवक के शव की तलाश की जा रही। वहीं नाव पर उसकी मां किसी तरह बच निकली। युवक अंधारी गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी का पुत्र अरुण चौधरी है। बताया जाता है कि युवक अपनी मां के साथ सोन के दूसरी पार दियारे में सब्जी लेने गया था। शाम में सब्जी लेकर गांव आ रहे थे। इस दौरान दोनों नाव के सहारे सोन पार कर रहे थे। युवक बांस की पतवार से नाव चला रहा था। इस बीच तेज धार के कारण बांस उसके हाथ से छूट गया। उसे पकड़ने के लिये वह भी सोन में कूद गया। उसके बाद वह नदी में डूब गया। इसकी सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण और कुछ स्थानीय मछुआरे पहुंच गये। उसके बाद युवक की तलाश शुरू कर दी गयी। लेकिन युवक नहीं मिल सका। बाद में पुलिस भी पहुंची, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सर्च अभियान शुरू नहीं किया जा सका। पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम के साथ सर्च अभियान चलाया जायेगा। इधर, पंचायत के मुखिया चमकीला पासवान ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग जिला व स्थानीय प्रशासन से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें