ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराभोजपुर : गंगा व सोन के 13 बालू घाट 34 हिस्सों में बंटे, विभाग को प्रस्ताव

भोजपुर : गंगा व सोन के 13 बालू घाट 34 हिस्सों में बंटे, विभाग को प्रस्ताव

भोजपुर : गंगा व सोन के 13 बालू घाट 34 हिस्सों में बंटे , विभाग को प्रस्ताव जाज ज ज ज जाजजज ज जजाज ज ज ज ज ...

भोजपुर : गंगा व सोन के 13 बालू घाट 34 हिस्सों में बंटे, विभाग को प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,आराSat, 10 Jun 2023 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

-2012.35 करोड़ रुपए नीलामी की राशि की गई निर्धारित

-गंगा नदी के सात व सोन के 27 नये बालू घाट बनाये गये

-सात सौ हेक्टेयर में फैला है नये बालू घाटों का क्षेत्रफल

-स्वीकृति के बाद शुरू की जाएगी नीलामी की प्रक्रिया

-आठ चरणों में भी नहीं हो सकी थी इन 13 बालू घाटों की नीलामी

आरा, हमारे संवाददाता।

आठ चरणों में भी नीलामी नहीं होने की वजह से भोजपुर में गंगा और सोन नदियों के 13 बालू घाटों को तोड़कर 34 हिस्सों में बांट दिया गया है। जिला खनन कार्यालय की ओर से इसका प्रस्ताव शुक्रवार को विभाग को भेज दिया गया। इन नये बालू घाटों की नीलामी के लिए 212.35 करोड़ रुपए निर्धारित किये गये हैं। इसमें गंगा नदी में सात और सोन में 27 बालू घाट बनाये गये हैं। सोन नदी के 27 बालू घाटों की नीलामी की राशि 201 करोड़ 42 लाख रुपए तथा गंगा के सात घाटों की नीलामी की राशि 10 करोड़ 93 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इन नये बालू घाटों का क्षेत्रफल सात सौ हेक्टेयर में फैला है। विभाग की ओर से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद इन घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। जिन 13 बालू घाटों को तोड़कर 34 घाट बनाये गये हैं, इनकी आठ चरणों में भी नीलामी नहीं हुई थी। इनमें सोन में नौ और गंगा नदी में चार घाट थे। ये सभी घाट बहुत बड़े-बड़े थे। इस कारण इसकी नीलामी की राशि भी अधिक हो जाती थी। इस कारण से कोई भी व्यक्ति इन घाटों की नीलामी के टेंडर में भाग नहीं लेता था। लिहाजा विचार-विमर्श के बाद इन सभी घाटों को तोड़कर छोटा-छोटा किया गया। संदेश, अगिआंव, सहार एवं तरारी अंचलों में सोन नदी में ये सभी बालू घाट बनाये गये हैं।

-

स्वीकृति के बाद बालू घाटों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 68

विभाग की ओर से जिले में नये बालू घाटों की स्वीकृति मिलने के बाद बालू घाटों की संख्या 47 से बढ़कर 68 हो जाएगी। 47 बालू घाटों में से 34 बालू घाटों की नीलामी पहले ही पांच वर्षों के लिए की जा चुकी है। इसी में से 13 बालू घाटों की नीलामी आठ चरणों में भी नहीं हो सकी थी, जिसे तोड़कर नये 34 घाट बनाए गए हैं। इसमें गंगा नदी के चार तो सोन के नौ घाट शामिल थे।

-

पांच वर्षों के लिए 34 बालू घाटों की नीलामी

खनन विभाग की ओर से जिले की सोन नदी के 34 बालू घाटों की नीलामी पांच वर्षो के लिए की गई है। इन सभी घाटों की पर्यावरणीय मंजूरी के लिए विभागीय अधिकारियों एवं संबंधित इलाके के लोगों के बीच बैठकों का दौर जारी है। इसके बाद इन घाटों की ईसी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसकी मंजूरी मिलने के घाटों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

-

कोट

सोन एवं गंगा नदियों के 13 बालू घाटों को तोड़कर छोटे-छोटे 34 घाट बनाकर स्वीकृति के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी नीलामी की राशि 212.35 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। घाटों का क्षेत्रफल घटाकर सात सौ हेक्टेयर कर दिया गया है। स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आनंद प्रकाश

जिला खनन पदाधिकारी, भोजपुर

---------------------------

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें