ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराकोईलवर में शराब संग डांस पार्टी मामले में बैट्री फैक्ट्री सील

कोईलवर में शराब संग डांस पार्टी मामले में बैट्री फैक्ट्री सील

-दो नर्तकियों के साथ 16 युवक हुए थे गिरफ्तार जसज ज जसज ज जसज ज जसजज जजसज ज जसज ज जसज ज ...

कोईलवर में शराब संग डांस पार्टी मामले में बैट्री फैक्ट्री सील
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 14 Jun 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

-दो नर्तकियों के साथ 16 युवक हुए थे गिरफ्तार

-फैक्ट्री के अंदर गैर कानूनी कार्यों को ले कार्रवाई

कोईलवर। एक संवाददाता

बीते दिनों कोईलवर में शराब संग डांस पार्टी का लुत्फ उठा रहे 16 लोगों की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस ने मैक्स सुपर बैट्री फैक्ट्री को सील कर दिया है। एसडीपीओ संजय रावत की देखरेख में गीधा ओपी इंचार्ज पूनम कुमारी, कोईलवर थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता व सीओ अनुज कुमार के समक्ष फैक्ट्री सील कर दी गई। बता दें कि महीने के पहले दिन ही 16 मित्रों के एक ग्रुप ने सकड्डी-सोनघट्टा सड़क पर स्थित बैट्री फैक्ट्री को मुफीद जगह करार दिया और रात में डांस पार्टी का इंतज़ाम किया। पुलिस व प्रशासन से बेखौफ होकर फैक्ट्री के ऊपरी तल्ले पर शराब संग पार्टी का दौर चल रहा था। शराब के नशे में नर्तकियों के साथ सभी जश्न मना ही रहे थे कि किसी ने पुलिस कप्तान को इस बाबत सूचना भेज दी। एसपी के निर्देश पर कोईलवर थानाध्यक्ष व गीधा ओपी की संयुक्त कारवाई में पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 16 युवकों को धर दबोचा था, जिन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। हालांकि इस मामले में फैक्ट्री के मालिक सुजीत ने पुलिस को अपनी सफाई में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण लंबे समय से फैक्ट्री बंद पड़े होने की बात बताई थी। इसके बाद उसे क्लीन चिट मिल गई थी। एसडीपीओ संजय रावत ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर गैर कानूनी कार्यों के क्रियान्वयन के मद्देनजर उक्त कारवाई की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें