
हरियाली दिवस पर पर्यावरण को जलवायु अनुकूल बनाने पर बल
संक्षेप: -जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय पौधशाला सृजन किया गया जागरूकता अभियान
-जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय -वन विभाग की ओर से पौधशाला सृजन एवं सघन पौधरोपण पर परिचर्चा आरा, हमारे संवाददाता। जल जीवन हरियाली दिवस पर पर्यावरण को जलवायु अनुकूल बनाने पर बल दिया गया। साथ ही जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसे लेकर वन विभाग की ओर से पौधशाला सृजन एवं सघन पौधरोपण पर परिचर्चा का आयोजन विद्या भवन सभागार में मंगलवार को किया गया। पौधशाला सृजन एवं सघन पौधरोपण विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों की बओर से जल जीवन हरियाली अभियान के विभिन्न पहलुओं पर विचार प्रस्तुत किए गए।

साथ ही यह निर्णय लिया गया कि सभी अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों पर गोष्ठी, कार्यशाला, परिचर्चा एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान निदेशक एनईपी लोक प्रकाश ने जल जीवन हरियाली अभियान को महत्वाकांक्षी एवं बहु हितधारक कार्यक्रम बताया। वन विभाग की ओर से पौधरोपण, वन क्षेत्र में विस्तार, जल संचयन संरचनाओं के निर्माण, पुनर्निर्माण तथा पौधशालाओं के विकास एवं प्रबंधन के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम लोक प्रकाश, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मनोरंजन पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा आसमा खातून, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. नीरज कुमार, जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान; जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति, वन क्षेत्र पदाधिकारी, वन प्रसार पदाधिकारी समेत कई मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




