Hindi NewsBihar NewsAra NewsAuction of 25 Vehicles Including 17 Trucks and 6 Excavators in Bhojpur

अवैध खनन में जब्त 25 वाहनों की आज लगेगी बोली

-नीलामी में सबसे अधिक 17 ट्रक, छह पोकलेन और एक-एक लोडर व ट्रैक्टर शामिल नीलामी में शामिल वाहनों पर लदे खनिज सहित 1.10 करोड़ रुपये रखी गई है कीमत

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 18 March 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन में जब्त 25 वाहनों की आज लगेगी बोली

-नीलामी में सबसे अधिक 17 ट्रक, छह पोकलेन और एक-एक लोडर व ट्रैक्टर शामिल -नीलामी में शामिल वाहनों पर लदे खनिज सहित 1.10 करोड़ रुपये रखी गई है कीमत आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में बालू के अवैध खनन और ढुलाई के दौरान जब्त 25 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया आज बुधवार को पूरी की जायेगी। समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से नियमानुसार इन वाहनों को नीलाम किया जा रहा है। प्राप्त निविदा संबंधित कागजातों की जांच के बाद डीएम के समक्ष आज जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। नीलामी में शामिल वाहनों में सबसे अधिक 17 ट्रक, छह पोकलेन और एक-एक लोडर व ट्रैक्टर शामिल हैं। ये सभी वाहन वर्ष 2023 से लेकर 2024 तक जिले के विभिन्न थानों में बालू का अवैध खनन और ढुलाई करते पकड़े गये थे। विभाग की ओर से इन सभी वाहनों पर लदे खनिज समेत 1.10 करोड़ रुपये कीमत निर्धारित किये गये हैं। हालांकि, खुली डाक से होने वाली नीलामी में निर्धारित कीमत से कई गुणा अधिक बोली लगने का अनुमान है। ट्रकों के कीमत दो लाख से सात लाख रुपये तक निर्धारित हैं। जबकि, पोकलेन की कीमत पांच लाख से साढ़े सात लाख रुपये तक रखी गयी है। नीलाम होने वाले वाहनों में सबसे अधिक कोईलवर थाने में जब्त पांच ट्रक और पांच पोकलेन, संदेश थाने में जब्त पांच ट्रक व एक पेकलेन के अलावा बड़हरा में जब्त तीन ट्रक, एक ट्रैक्टर व एक लोडर, चांदी थाने में जब्त दो ट्रक और ईमादपुर व नारायणपुर थाने में जब्त एक-एक ट्रक शामिल हैं। इन वाहनों की नीलामी को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। खुली डाक से बोली लगने के बाद इन वाहनों को लोग अपना बना सकेंगे। इससे प्राप्त होने वाली राशि खनन विभाग के राजस्व में जुड़ेगा। बता दें कि खनन विभाग की ओर से करीब आठ वाहनों के निबंधन नंबर सही नहीं मिलने पर नीलामी में फिलहाल शामिल नहीं किया गया। आगे अन्य कई जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें